Advertisement

विदेशी निवेश आकर्षित व रोजगार सृजित करेगा डिजिटल इंडिया: अनिल अग्रवाल

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल से देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित होगा तथा रोजगार भी सृजित होंगे.

अनिल अग्रवाल [File Photo] अनिल अग्रवाल [File Photo]
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल से देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित होगा तथा रोजगार भी सृजित होंगे.

अग्रवाल ने एक ट्विटर संदेश में कहा, प्रधानमंत्री की 'डिजिटल इंडिया' पहल एक कनेक्टेड भारत, रोजगार सृजन, निवेश व एफडीआई की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को डिजिटल इंडिया  सप्ताह का उद्घाटन करेंगे. इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सभी जरूरी सेवाओं की आपूर्ति डिजिटल रूप में करना तथा भारत को डिजिटली संपन्न समाज में बदलना है.

इस अवसर पर अग्रवाल के साथ साथ प्रमुख उद्योगपति साइरस मिस्त्री, मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला तथा अनिल अंबानी के भी उपस्थित रहने की संभावना है.
- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement