Advertisement

कोरोना ने लगाया बैन तो डिजिटल हो गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

इस डिजिटल रथयात्रा का नाम मर्सी ऑन व्हील्स रखा गया है. ये दुनिया की पहली डिजिटल रथयात्रा है. 23 जून को निकाली जा रही इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलदेव और देवी सुभद्रा सभी 6 महादेशों का भ्रमण मात्र 24 घंटे में करेंगे.

कोरोना की वजह से इस साल रथयात्रा पर रोक है. (फोटो-पीटीआई) कोरोना की वजह से इस साल रथयात्रा पर रोक है. (फोटो-पीटीआई)
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

  • इस्कॉन मंदिर से निकलेगी डिजिटल रथयात्रा
  • 24 घंटे में सभी 6 महादेशों का भ्रमण
  • ई-माध्यम से भक्त के घर पहुंचेंगे भगवान
विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण ने जिंदगी के तौर तरीके तो बदल ही दिए हैं, इसके अलावा पर्व त्याहारों को मनाने का अंदाज भी बदल दिया है. कोरोना संक्रमण की वजह से कोलकाता में हर साल निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस बार डिजिटल हो गई है.

कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार की डिजिटल रथ यात्रा निकाली जाएगी. भगवान कृष्ण के श्रद्धालु पारंपारिक रथयात्रा में शामिल न हो पाने की वजह से निराश तो हैं, लेकिन इस कमी को डिजिटल रथयात्रा पूरी कर रही है. इसके लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है.

Advertisement

24 घंटे में 6 महादेशों का भ्रमण

इस डिजिटल रथयात्रा का नाम 'मर्सी ऑन व्हील्स' रखा गया है. ये दुनिया की पहली डिजिटल रथयात्रा है. 23 जून को निकाली जा रही इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलदेव और देवी सुभद्रा सभी 6 महादेशों का भ्रमण मात्र 24 घंटे में करेंगे.

पढ़ें- जगन्नाथ पुरी रथयात्रा के मामले में CJI ने तीन जजों की बेंच गठित की

रथयात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु को एक ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जहां से उन्हें एक कोड मिलेगा. इसके बाद सभी रजिस्टर्ड श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने के पूरे तौर तरीके की जानकारी दी जाएगी.

रथयात्रा के दिन यानी कि 23 जून को इस्कॉन मंदिर द्वारा मुहैया कराए गए लिंक पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद वे इस ऑनलाइन रथयात्रा में शामिल हो सकेंगे.

Advertisement

घर-घर पहुंचेंगे प्रभु जगन्नाथ

इस ई रथ को इस्कॉन के 108 सम्मानित सदस्य खीचेंगे. इस दौरान प्रभु जगन्नाथ दुनिया भर में सभी भक्तों के घर में ही पहुंचेंगे.

इस दौरान श्रद्धालु ई पूजा कर सकेंगे. भक्त और भगवान का संवाद निजी और पवित्र बना रहे इसलिए एक बार में एक ही भक्त को जोड़ा जाएगा.

पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते SC ने पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा पर लगाई रोक

मंगलवार सुबह 8 बजे से इस्कॉन के चैनलों और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा.

सुबह 10 बजे रथ यात्रा की शुरुआत

रथयात्रा की शुरुआत 23 जून को सुबह 10 बजे होगी और ये यात्रा अगले दिन सुबह 7.30 बजे तक जारी रहेगी. जो भक्त ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेंगे वह डिजिटल माध्यमों पर पूरी रथ यात्रा देख सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement