Advertisement

दिग्विजय सिंह बोले- हिंदुओं की कट्टरता भी मुस्लिम कट्टरता जितनी ही खतरनाक

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कट्टर हिंदुत्व को खतरनाक बताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामोफोबिया और कट्टरता का जिक्र किया था. हिंदुओं की भी कट्टरता भी मुस्लिमों की कट्टरता की तरह ही खतरनाक है.

दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कट्टर हिंदुत्व को खतरनाक बताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामोफोबिया और कट्टरता का जिक्र किया था. हिंदुओं की भी कट्टरता भी मुस्लिमों की कट्टरता की तरह ही खतरनाक है.

सिंह ने कहा कि भारत में अगर बहुसंख्यक जनसंख्या का सांप्रदायीकरण होता है तो देश को इससे बचाना मुश्किल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि नफरत की आग नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा ने घर-घर तक पहुंचा दी है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'नफरत की एक बात हर घर में पहुंचा दी है. जब नारा लगता था हर-हर मोदी, घर-घर मोदी तो वाकई में नफरत की आग नरेंद्र मोदी जी और उस विचारधारा ने हर घर में पहुंचा दी है. मैं इस बात को मानता हूं कि सांप्रदायिक्ता का भूत बोतल में जब तक बंद है तब तक बंद है. एक बार निकल गया तो इसको वापस बोतल में डालना आसान नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में हमने देखा, इमरान खान जो रेडिकल मुस्लिम की बात कर रहे हैं उसका जो काउंटर है वो है रेडिकलाइजेशन ऑफ हिन्दू. रेडिकलाइजेशन ऑफ हिन्दू उतना ही खतरनाक है जितना कि रेडिकलाइजेशन ऑफ मुस्लिम्स. पंडित नेहरू ने कहा था कि बहुसंख्यकों का सांप्रदायिकरण अल्पसंख्यकों के सांप्रदायिकरण से ज्यादा खतरनाक होती है.'

उन्होंने कहा, 'आज जो हालात आप पाकिस्तान में देख रहे हैं जहां बहुसंख्यकों का सांप्रदायिकरण हुआ है, वही हालात अगर भारत में हो जाए, बहुसंख्यकों का सांप्रदायिकरण हो जाए तो इससे देश को बचाना आसान नहीं होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement