Advertisement

भोजशाला में मूर्ति नहीं तो पूजा किसकी: दिग्विजय

मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला में वसंत पंचमी के मौके पर नमाज और पूजा को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि भोजशाला में जब कोई मूर्ति ही नहीं है तो विश्व हिंदू परिषद के लोग किसकी पूजा करने जाते हैं.

नमाज और पूजा को लेकर विवाद नमाज और पूजा को लेकर विवाद
संदीप कुमार सिंह
  • भोपाल,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला में वसंत पंचमी के मौके पर नमाज और पूजा को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि भोजशाला में जब कोई मूर्ति ही नहीं है तो विश्व हिंदू परिषद के लोग किसकी पूजा करने जाते हैं.

एएसआई ने निकाला है रास्ता
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने वसंत पंचमी शुक्रवार को होने के कारण 12 फरवरी को सूर्योदय से दोपहर बारह बजे तक पूजा और एक बजे से तीन बजे तक नमाज की व्यवस्था की है. यहां मंगलवार और वसंत पंचमी को पूजा और शुक्रवार को नमाज होती आई है.

Advertisement

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे दिग्विजय
सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करके भोपाल पहुंचे कांग्रेस के महासचिव सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भोजशाला में जब किसी की मूर्ति ही नहीं है तो विहिप वहां किसकी पूजा करने जाते हैं.

बसंत पंचमी पर कराने को लेकर विवाद
पूजा और इबादत के नाम पर 12 फरवरी को मध्य प्रदेश के धार की भोजशाला युद्धशाला बन गई है. शुक्रवार को वीएचपी सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक सरस्वती पूजा करना चाहती है. हिन्दुओं के मुताबिक भोजशाला में वागदेवी यानि सरस्वती का मंदिर है जिसमें हजार साल से बसंत पंचमी पर दिनभर का पूजा हवन होता आया है इसलिए बीच में नमाज नहीं कराई जा सकती.

आदेश का पालन करेंगे
इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संजय दुबे ने कहा, ‘हम 12 फरवरी को भोजशाला परिसर में एएसआई के आदेश का पालन कराएंगे. हम इस आदेश के मुताबिक हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भोजशाला परिसर में तय समय पर ही उनकी धार्मिक परंपराओं का पालन करने देंगे.’ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अफसर ने कहा, ‘भोजशाला केंद्र सरकार के अधीन एएसआई का संरक्षित स्मारक है. लिहाजा हमारी जिम्मेदारी है कि हम एएसआई के 12 फरवरी के मद्देनजर जारी सरकारी आदेश का पालन कराएं. हमारे पास इस आदेश का पालन कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.’

Advertisement

IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement