Advertisement

डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी पर बोले दिग्गी, 'अच्छे दिन आ गए'

एक बार फिर आम आदमी के लिए 'महंगाई बम' फूटा है. गुरुवार आधी रात से पेट्रोल 3.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

Digvijay Singh Digvijay Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

एक बार फिर आम आदमी के लिए 'महंगाई बम' फूटा है. गुरुवार आधी रात से पेट्रोल 3.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

डीजल मालवाहक ट्रांसपोर्ट का अहम जरिया है, लिहाजा अब सब्जियों और खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो सकती हैं. उधर कांग्रेस ने अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर लिखा, 'पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. क्या इस अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि का असर कम करने के लिए अरुण जेटली एक्साइज ड्यूटी घटाएंगे? अच्छे दिन आ गए!'

Advertisement
मोदी ने खुद को कहा था 'नसीब वाला'
गौरतलब है कि बीते दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने डीजल-पेट्रोल के गिरते दामों को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश की थी. इसी आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में खुद को 'नसीब वाला' बताया था . उन्होंने कहा था, 'क्या डीजल और पेट्रोल के दाम कम हुए हैं कि नहीं?, क्या आपकी जेब में पैसा बचने लगा की नहीं? मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी कहते हैं कि क्योंकि मोदी नसीब वाला है, इसलिए पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए तो भाई अगर मोदी का नसीब देश की जनता के काम आता है तो इससे अच्छे नसीब की बात और क्या हो सकती? आपको नसीब वाला चाहिए या बदनसीब?'

गुरुवार को यह खबर आते ही पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोगों में 12 बजे से पहले अपने वाहन की टंकी फुल कराने की होड़ लग गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने तय माने जा रहे थे.

Advertisement

दिल्ली में कितने हो जाएंगे दाम
इससे पहले पेट्रोल व डीजल के दाम में दो बार कमी की गई थी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 59.20 रुपये से बढ़कर 63.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 47.20 रुपये से बढ़कर 49.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

पिछले महीने हुई थी ये कटौती
इससे पहले 2 अप्रैल व 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 49 पैसे व 80 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 1.12 रुपये व 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

कितनी बार हुई दाम में कमी
अगस्त से फरवरी के दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर दस कटौतियों में 17.11 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई जबकि अक्टूबर से फरवरी के दौरान डीजल के दाम में छह कटौतियों में कुल मिलाकर 12.96 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई. इसके बाद 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 82 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. 1 मार्च को दाम फिर बढे.

हर महीने होती है दामों की समीक्षा
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां आईओसी, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की 1 व 16 तारीख को पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement