Advertisement

दिल बेचारा की ओटीटी रिलीज पर बोलीं संजना- पर्दा बड़ा ना हो दिल तो हो सकता है

एक्ट्रेस संजना संघी ने एक इमोशल वीडियो के जरिए सभी फैन्स से दिल बेचारा को देखने की अपील की है. उन्होंने सुशांत के यूं चले जाने पर भी दुख जाहिर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए संजना ने एक लंबी पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात बताई है.

सुशांत सिंह राजपूत-संजना संघी सुशांत सिंह राजपूत-संजना संघी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा जुलाई में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस संजना संघी नजर आने वाली हैं. ये संजना और सुशांत की साथ में पहली फिल्म है, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह था. अब जब सुशांत सिंह राजपूत दुनिया में नहीं हैं, तो लोग इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. हालांकि कोरोना के इस समय में ऐसा होना नामुमकिन बात है.

Advertisement

फिल्म दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है और दुनियाभर के लोग और सुशांत के फैन्स अपने हीरो को एक आखिरी अलविदा कहना चाहते हैं. ऐसे में लोग फिल्म दिल बेचारा को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने का ऐलान किया है. अब इस बारे में संजना संघी ने एक ऑडियो मैसेज शेयर किया है.

थिएटर में फिल्म रिलीज पर बोलीं संजना

इस ऑडियो मैसेज में संजना लोगों से ये बात समझने की गुजारिश कर रही हैं कि उनकी फिल्म को अभी थिएटर में रिलीज करना मुश्किल बात है. कुछ समय के लिए सुशांत की यादों को क्यों ना गले लगाया जाए. डिज्नी हॉटस्टार की मदद से लोग कभी भी किसी के भी साथ मिलकर सुशांत की आखिरी फिल्म को देख पाएंगे. यही सभी के लिए इस समय अच्छा होगा.

Advertisement

ऑडियो शेयर करते हुए संजना ने अपने पोस्ट में लिखा, आज कल, एक अलग नजरिए से सब कुछ देखने की कोशिश कर रही हूं, सोचा आप सब के साथ भी थोड़ी बात कर लूं. इस समय. दर्द काफी है. और बढ़ाते नहीं है न? ये सब अकेले करना, मुश्किल काफी है. अपने आप को, इस जिद्द से, रिहा कर देते है न? इन मुश्किलों को थोड़ा आसान कर देते है ना. '

घर की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए शाहरुख, Photos

संजना ने आगे लिखा, 'ब्लॉकबस्टर बनानी है तो आपके प्यार से ही बन जाएगी. हमेशा बॉक्स ऑफिस की जरूरत तो नहीं है न? स्क्रीन के साइज के बारे में नहीं सोचते हैं बल्कि उनके (सुशांत) प्यार से बनाई हुई इस आखिरी बेहतरीन फिल्म पर ध्यान देते हैं. इसे सेलिब्रेट करते हैं. और #DilBecharaOnBigScreen को अभी के लिए भूल जाओ?'

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं चाहत खन्ना ने हटाया पति के नाम का टैटू

बता दें कि फिल्म दिल बेचारा को मुकेश छाबड़ा ने बनाया है. मुकेश ने ही सुशांत की डेब्यू फिल्म काई पो छे को भी बनाया था. फिल्म दिल बेचारा, हॉलीवुड फिल्म द फाल्ट इन आर स्टार्स का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म लेखक जॉन ग्रीन की इसी नाम की किताब पर बनी थी. ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जो डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement