Advertisement

सुशांत की दिल बेचारा का ट्रेलर देख इमोशनल हुए फैंस, बोले- कोई वापस ले आओ

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर ने लॉकडाउन के दौरान सभी को हिला कर रख दिया. अब उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी अभी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सुशांत के फैंस खुश होकर भी उदास हैं. सोशल मीड‍िया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

दिल बेचारा से एक सीन दिल बेचारा से एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर ने लॉकडाउन के दौरान सभी को हिला कर रख दिया. उनकी मौत को लेकर तहकीकात अभी तक चल रही है. इसके अलावा एक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी अभी रिलीज होने को बाकी थी. प्रशंसकों ने तो गुहार लगाई कि सुशांत की आखिरी फिल्म को थियेटर में ही रिलीज होना चाहिए चाहें इसमें जितना भी समय लगे. मगर ऐसा नहीं किया जा सका. फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रलर को काफी पसंद किया जा रहा है. खासकर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ट्रेलर को लेकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. एक्टर तो अब इस दुनिया में रहा नहीं मगर इस ट्रेलर के जरिए प्रशंसक सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिर से जुड़ना चाह रहे हैं. लोग ट्रेलर में सुशांत के डायलॉग को कोट कर के सुशांत की फोटो के साथ लगा रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

विंदु संग लाइव आए सिद्धार्थ शुक्ला, फैन्स ने जमकर बरसाया प्यार, Video

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: 3 एक्टर्स ने किया मिहिर का रोल, मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अमर उपाध्याय

प्रशंसक अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग जाकर सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म देखें और उन्हें ट्रिब्यूट दें. एक शख्स ने लिखा सुशांत सिंह राजपूत, आप हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगे. एक शख्स ने मूवी में सुशांत द्वारा ही बोला गया डायलॉग लिखते हुए कहा- जीना या मरना ये हम डिसाइड नहीं करते हैं, पर कैसे जीना है ये हम डिसाइड करते हैं. बता दें कि प्रशंसकों के बीच ट्रेलर से ज्यादा सुशांत सिंह राजपूत की चर्चा हो रही है. फैन्स उनकी इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

ट्रेलर देखें यहां-

अहम रोल में हैं सैफ अली खान

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट इस फिल्म में संजना सांघी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement