Advertisement

दिल धड़कने दो की रिलीज के 5 साल, रणवीर सिंह ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

इस फिल्म में कई सितारों ने एक साथ काम किया था. इसमें अनिल कपूर, प्रिंयका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, आमिर खान, राहुल बोस और विक्रांत मेसी जैसे कलाकार एक साथ काम करते नजर आए थे.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म "दिल धड़कने दो" को रिलीज हुए आज 5 साल हो गए हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 83 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 145 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.

Advertisement

फिल्म दिल धड़कने दो की 5वीं रिलीज एनिवर्सरी पर एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग के दिनों की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में रणवीर सिंह अभी से काफी ज्यादा बदले हुए नजर आ रहे हैं. उनके बाल काफी शॉर्ट हैं और क्लीन शेव में रणवीर का लुक उनके वर्तमान लुक से काफी अलग लग रहा है.

तस्वीर के कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा, "दिल धड़कने दो के 5 साल." बता दें कि इस फिल्म में कई सितारों ने एक साथ काम किया था. इसमें अनिल कपूर, प्रिंयका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, आमिर खान, राहुल बोस और विक्रांत मेसी जैसे कलाकार एक साथ काम करते नजर आए थे.

जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग

कोरोना: 2-3 दशक पीछे हो जाएगा बॉलीवुड, फूलों के जरिए होंगे किसिंग सीन?

Advertisement

83 में आएंगे नजर

रणवीर के वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 83 रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों को नहीं खोलने के आदेश आने के बाद उनकी फिल्म होल्ड पर है. फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement