Advertisement

एक और शो ऑफएयर, 'ये उन दिनों की बात है' फेम एक्ट्रेस के कमबैक पर फिरा पानी

सीरियल दिल जैसे धड़के धड़कने दो में लीप के बाद आशी सिंह की एंट्री होने वाली थी. वे 15 मार्च से शो के लिए शूटिंग शुरू करने वाली थीं. लेकिन तभी टीवी शोज की शूटिंग बंद करने का ऐलान हो गया. फिर पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया.

आशी सिंह आशी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

लॉकडाउन की वजह से टीवी इंडस्ट्री को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. कई टीवी शोज पर इसकी गाज भी गिर रही है. अभी तक कई सीरियल्स बिना क्लाइमैक्स के बंद हो चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में एक और नया शो शामिल हो गया है.

स्टार प्लस का शो दिल जैसे धड़के धड़कने दो लॉकडाउन की वजह से ऑफएयर कर दिया गया है. इस शो के बंद होने से सबसे तगड़ा झटका सीरियल ये उन दिनों की बात है फेम एक्ट्रेस आशी सिंह को पहुंचा है. दरअसल वे इस शो से कमबैक करने वाली थीं. उनके शो में एंट्री से पहले ही ये शो बंद कर दिया गया है. ऐसे में आशी सिंह के फैंस काफी निराश हैं.

Advertisement

नजर 2 के ऑफएयर होने से टूटा इस एक्ट्रेस का दिल, कहा- मैं बहुत रोई

शो बंद होने पर क्या बोलीं आशी सिंह?

स्पॉटबॉय से बातचीत में आशी सिंह ने कहा- सच कहूं तो मैं शॉक्ड नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है शोज को अचानक बंद किया जा रहा है. लेकिन ये दिल दुखाने वाला है कि मैं इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू नहीं कर पाई. मैं फिर से काम करने को लेकर एक्साइटेड थी. मुझे शो की स्टोरीलाइन काफी पसंद आई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश चीजें नहीं बन पाई.

बता दें, सीरियल दिल जैसे धड़के धड़कने दो में लीप के बाद आशी सिंह की एंट्री होने वाली थी. वे 15 मार्च से शो के लिए शूटिंग शुरू करने वाली थीं. लेकिन तभी कोरोना जैसी महामारी का कहर बढ़ता गया और टीवी शोज की शूटिंग बंद करने का ऐलान हो गया. फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया.

Advertisement

शिल्पा की भी हुई बॉडीशेमिंग, पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट पर सुनना पड़ा था कमेंट

शो के प्रोड्यूसर ने ऑफएयर होने की खबर को कंफर्म करते हुए कहा- हां, ये सच है. लेकिन हमारा स्टार प्लस के साथ एसोसिएशन जारी रहेगा. हम इस नेटवर्क के साथ कई सारे नए प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं. जल्द ही वे दर्शकों के सामने आएंगे. बता दें. इस सीरियल में श्रुति सेठ और राहिल लीड रोल में थे. लीप के बाद आशी सिंह नजर आने वाली थीं. एक्ट्रेस ने शो का प्रोमो भी शूट कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement