Advertisement

जन्मदिन नहीं मनाएंगे दिलीप कुमार, मिली है इंफेक्शन से बचने की सलाह

एक्टर दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 95 साल के हो जाएंगे. उन्हें अभी निमोनिया हुआ था और डॉक्टर्स ने उन्हें इंफेक्शन से बचने की सलाह दी है. इसीलिए वो इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

एक्टर दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 95 साल के हो जाएंगे. उन्हें अभी निमोनिया हुआ था और डॉक्टर्स ने उन्हें इंफेक्शन से बचने की सलाह दी है. इसीलिए वो इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे.

उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनके जन्मदिन के प्लान्स के बारे में बताते हुए कहा- दिलीप साहब के बर्थडे पर उनकी फैमिली, भाई, बहन, रिश्तेदार, दोस्त सब मिलते हैं. दिलीप जी को बहुत से फैंस अपनी दुआ भेज रहे हैं. मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद.

Advertisement
मुझसे लगातार पूछा जा रहा है कि इस बार उनका जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा. जिन्हें नहीं पता, मैं उन्हें बता दूं कि हर साल उनके जन्मदिन पर हमारा घर फूलों से सजता है. इस दिन हमारे दरवाजे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए खुला रहता है, ताकि वो आए और दिलीप साहब के साथ समय बिताएं, लेकिन कल ऐसा नहीं होगा क्योंकि डॉक्टर्स ने उन्हें इंफेक्शन से बचने की सलाह दी है. अगर आपने उनकी ऑटोबायोग्राफी पढ़ी होगी तो आपको उनके विचार पता होंगे. उन्होंने लिखा है कि अजनबियों द्वारा की गई उनकी काम का तारीफ उनके लिए किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा अहम है.

आपको बता दें कि दिलीप कुमार को कुछ समय पहले निमोनिया हुआ था. डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement