Advertisement

दिलीप-सायरा का रोमांस है बरकरार, इस वीडियो में हुआ जाहिर

बॉलीवुड के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार 94 साल की उम्र में फेसबुक पर आ गए हैं. एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति दिलीप से बातचीत करती दिखाई दे रही हैं.

सायरा बानो और दिलीप कुमार सायरा बानो और दिलीप कुमार
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

अभिनेता दिलीप कुमार इन दिनों बीमार चल रहे हैं और उनके फैंस उनके तबीयत की पल-पल की जानकारी चाहते है, जिसके लिए अब दिलीप कुमार सोशल मीडिया से जुड़ गए है.

जी हां, सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के जरिए अब दिलीप कुमार अपने फैंस के साथ इंटरेक्ट करेंगे और हाल ही में दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ एक वीडियो शेयर किया है इस 33 सेकंड के वीडियो में वो अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ चाय पीते नजर आ रहे है.

Advertisement

बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं दिलीप कुमार की नातिन

दिलीप कुमार के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इस अकाउंट का नाम है ऑफिशियल दिलीप कुमार.

आपको बता दें कि 94 साल के दिलीप कुमार पीठ के दर्द से पीड़ित हैं. वीडियो में दिलीप कुमार बिस्कुट खाते भी दिखाई दे रहे है और सायरा बानो उनसे कुछ पूछ रही है और उन्हें दुलार रही है. इस वीडियो के कैप्शन में दिलीप कुमार ने लिखा, 'पीठ के नीचले हिस्से में परेशान कर देने वाला दर्द. चाय का ताजा कप हमेशा तरोताजा करता है.'


आर्मी क्लब में सैंडविच बेचते थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार ने ट्विटर पर ये जानकारी दी थी कि वो फेसबुक पर आएंगे और अपने फैंस की इच्छा पूरी करेंगे और अपने वादे के मुताबिक दिलीप साहब अब फेसबुक पर सक्रिय है. फिलहाल उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement