Advertisement

दिलीप कुमार अगले 3 दिन ICU में सख्त निगरानी में रहेंगे, दुआओं की जरूरत

तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए दिलीप कुमार की सेहत के बारे में डॉक्टर्स ने अपडेट जानकारी दी है.

दिलीप कुमार (फाइल फोटो) दिलीप कुमार (फाइल फोटो)
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सीने में दर्द और इंफेक्शन की शिकायत के बाद बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया है कि दिलीप की सेहत में अब सुधार हो रहा है, लेकिन इलाज का असर काफी धीमा है.

फिलहाल दिलीप कुमार उम्र से संबंधित कुछ बीमारियों से जूझ रहे हैं. स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी सायरा बानो से कहा है कि अगले 72 घंटों तक दिलीप कुमार को सख्त निगरानी में आईसीयू में रखा जाएगा. उनके वाइटल पैरामीटर्स स्थ‍िर हैं, लेकिन उन्हें तीन दिन और अस्पताल में रहना होगा.

Advertisement

डॉक्टर्स के अनुसार, दिलीप कुमार नैज़ल फीड पर हैं. उनको जो खाना दिया जा रहा था, वह बड़ी मात्रा में उनके फेफड़ों में जमा होने लगा था. डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें मुंह से किसी तरह का खाना नहीं दिया जाना चाहिए.

बता दें कि बुधवार शाम दिलीप कुमार के हैंडल से ट्वीट करके उनकी खराब सेहत की जानकारी दी गई थी. ट्वीट में ल‍िखा था, "साब मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से वो असहज महसूस कर रहे थे. वो बेहतर हो रहे हैं. उन्हें आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं की जरूरत है. "

द‍िलीप कुमार की उम्र 95 साल है. द‍िलीप कुमार काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजन‍िक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं. प‍िछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई द‍िग्गज द‍िलीप कुमार के घर जाकर उनकी सेहत का जायजा लेते रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement