Advertisement

4 दिनों से ICU में भर्ती हैं दिलीप कुमार, लेकिन एक भी एक्टर मिलने नहीं पहुंचा

मुंबई के लीलावती अस्पताल में पिछले चार दिनों से भर्ती हैं बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार लेकिन बॉलीवुड से अबतक कोई भी कलाकार उनका हालचाल पूछने नहीं पहुंचा.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
पूजा बजाज/सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

अपने दौर के पसंदीदा एक्टर माने जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार पिछले चार दिनों से ICU में एडमिट हैं. डिहाइड्रेशन और यूरिनरी इन्फेक्शन की समस्या के चलते बुधवार दोपहर को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद से उन्हें आईसीयू में रखा गया है. सूत्रों की मानें तो दिलीप साहब की तबीयत में फिलहाल कोई सुधार नहीं है लेकिन हैरानी की बात ये है कि बॉलीवुड के इस लेजेंड का हाल जानने अभी त‍क एक भी बॉलीवुड स्टार नहीं पहुंचा है.

Advertisement

गुरुवार को दिलीप कुमार की किडनी मे इंफेक्शन की खबरे आईं लेकिन अभी त‍क‍ उनकी तबियत में कोई सुधार नही हैं. पिछले चार दिनों से मुंबई के बांद्रा इलाके में एडमिट होने के बावजूद अब तक कोई भी बॉलीवुड एक्टर उनसे मिलने लीलावती अस्पताल नही पहुंचा है. जिस अस्पताल में दिलीप कुमार एडमिट हैं वहां से लगभग 5 से 10 मिनट की दुरी पर बॉलीवुड के कई स्टार्स रहते हैं जिनमे शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रेखा, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह सहित तमाम बडें कलाकारों के नाम शामिल है.

हालांकि इसकी एक वजह ये भी है कि वीवीआईपी गेस्ट के आने से अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इसी के चलते अस्पताल प्रशासन ने दिलीप साहब के परिवार वालों से अपील की है कि कम से कम लोग ही उनसे मिलने आएं ताकी अस्पताल के अन्य मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. दूसरी वजह यह भी है कि दिलीप साहब आईसीयू में है तो उनसे ठीक से मिलना भी मुनासिब नहीं और शायद यही वजह है कि अब तक बी टाउन का कोई कलाकर दिलीप साहब से अब तक मिलने लीलावती अस्पताल नही पहुंचा है. फिलहाल दिलीप साहब के फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement