Advertisement

सिंगर दिलजीत का एलेक्सा संग हुआ 'क्लैश', मजेदार है ये फनी वीडियो

वीडियो में दिलजीत किचन में स्मूदी बना रहे हैं. साथ ही वो पंजाबी गाने एन्जॉय कर रहे हैं. इसके बाद वो एलेक्सा को अपना सॉन्ग क्लैश बजाने के लिए इंस्ट्रेक्शन बजाने के लिए कहते हैं लेकिन एलेक्सा उनकी बात को समझ नहीं पाती है.

दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक वीडियो के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. दिलजीत एक बार फिर खबरों में हैं इस बार वो अमेजन का वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा के साथ जूझते नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है-CLASH BETWEEN ME & ALEXA. वीडियो काफी मजेदार है.

Advertisement

दिलजीत और एलेक्सा के बीच क्लैश

वीडियो में दिलजीत स्मूदी बना रहे हैं. साथ ही वो पंजाबी गाने एन्जॉय कर रहे हैं. इसके बाद वो एलेक्सा को अपना सॉन्ग क्लैश बजाने के लिए इंस्ट्रेक्शन देते हैं. लेकिन एलेक्सा उनकी बात को समझ नहीं पाती है. दिलजीत कई बार अलग-अलग तरीके से एलेक्सा को गाना बजाने के लिए कहते हैं. दिलजीत कुछ कह रहे हैं और एलेक्सा कुछ और ही किए जा रही है. दोनों के बीच क्लैश हो रहा.

हाथ जोड़कर सुशांत की बहन कर रहीं अपील- हमें सच जानने का हक, होनी चाहिए CBI जांच

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं करीना कपूर खान, बहन रिद्धिमा ने दी ऐसे बधाईयां

खैर, आखिर में एलेक्सा दिलजीत की बात समझती है और उनका सॉन्ग क्लैश बजाती है. वीडियो काफी मजेदार है. दिलजीत और एलेक्सा के बीच का 'क्लैश' फैंस को काफी पसंद आ रहा. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में दिलजीत का नया गाना क्लैश रिलीज हुआ है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्मों की बात करें तो दिलजीत अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूड में अहम किरदार निभाते दिखे थे. फिल्म में कियारा आडवाणी उनके अपोजिट रोल में थीं. करीना कपूर खान भी मूवी में मैन लीड में थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement