Advertisement

दिलजीत के साथ वायरल हो रही तस्वीर देखकर बोलीं इवांका- शुक्रिया ताजमहल ले जाने के लिए

मीम्स बनाने वालों में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी नाम शामिल है. दिलजीत ने इवांका के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें दिलजीत-इवांका साथ बैठे नजर आ रहे थे.

दिलजीत दोसांझ-इवांका ट्रंप दिलजीत दोसांझ-इवांका ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा काफी चर्चा में रहा. यहां दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए. ट्रंप के साथ उनकी बेटी भी भारत पहुंची थीं और उन्होंने आगरा के ताजमहल का दीदार किया था. ताजमहल की उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी और इस पर कई मीम्स भी बने थे.

मीम्स बनाने वालों में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी नाम शामिल है. दिलजीत ने इवांका के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें दिलजीत-इवांका साथ बैठे नजर आ रहे थे. दिलजीत ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'इवांका पीछे ही पड़ गई थीं और कह रही थीं कि ताजमहल देखने जाना है. मैं फिर लेकर गया और क्या करता?'

Advertisement

बिग बॉस से निकलने के बाद क्या पारस ने की आकांक्षा पुरी से मुलाकात?

दिलजीत दोसांझ कोई ट्वीट करें और उनकी पहुंच विदेश तक न हो ये तो नामुमकिन है. दिलजीत दोसांझा का ये ट्वीट इवांका ने देख लिया और अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी. इवांका ने कहा, 'शुक्रिया मझे ये शानदार ताजमहल दिखाने ले जाने के लिए. ये अनुभव मैं कभी नहीं भूल पाउंगी.'

कियारा आडवाणी की फोटो देख नाराज हुईं इंटरनेशनल फोटोग्राफर, किया ये कमेंट

इसके अलावा इवांका ने उनको लेकर बन रहे अन्य मीम्स पर भी प्रतिक्रिया दी है. दिलजीत दोसांझ को एक यूजर ने बताया था कि उन्होंने बहुत लेट ये प्रतिक्रिया दी है. अब इस पर इवांका ने कहा, 'मैं भारतीयों की गर्मजोशी की सराहना करती हूं. मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं.'

अब इनके ट्वीट्स पर और भी कई नई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन जिस तरीके से इवांका ने इस पर प्रतिक्रिया दी है वो लाजवाब है. इवांका के इस ट्वीट को भारतीय ट्विटर यूजर्स द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है और वह इसके लिए इवांका की काफी सराहना भी कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement