Advertisement

लॉकडाउन में दिलजीत दोसांझ ने बनाई बॉडी, देखें जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

बाकी सेलेब्स की तरह दिलजीत दोसांझ भी इन दिनों घर पर रहकर ही वर्कआउट कर रहे हैं. हालांकि बावजूद इसके उन्होंने कमाल के मसल्स बना लिए हैं.

दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स हो या आम इंसान, सभी सोशल डिस्टेंसिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं और खुद को सेल्फ क्वारनटीन कर रहे हैं. न तो नई फिल्में रिलीज हो रही हैं और ना ही टीवी शोज के नए एपिसोड आ रहे हैं. ऐसे में लोग क्वारनटीन के दौरान कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें वो अपने बाइसेप्स मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस लॉकडाउन के दौरान कोई परिवार के साथ वक्त बिता रहा है तो कोई किताबें पढ़ रहा है. कोई खाना बनाना सीख रहा है तो कोई घर के कामों में ही हाथ आजमा रहा है. इस सबके बीच जो चीज तकरीबन सभी कर रहे हैं वो है खुद को फिट रखने की कोशिश. दिलजीत दोसांझ ने भी बाकी सेलेब्स की तरह घर पर रहकर फिट रहने के तरीके आजमाए हैं जिससे उन्होंने काफी अच्छे मसल्स बना लिए हैं. दिलजीत ने अपने फोन से दो तस्वीरें ली हैं जिन्हें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

फैन बोला पाजी अरनॉल्ड बन जाओगे

दिलजीत ने व्हाइट कलर की बनयान पहन रखी है और एक रेड कलर की कैप लगा रखी है. दिलजीत के फोन का कवर भी रेड कलर का है. उन्होंने राउंड फ्रेम का चश्मा पहन रखा है. लेकिन जो चीज इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा हाइलाइट हो रही है वो हैं दिलजीत दोसांझ के मसल्स. दिलजीत के बाइसेप्स कमाल के लग रहे हैं और इन तस्वीरों पर यूजर्स ने कमाल के रिएक्शन दिए हुए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "पाजी मुझे लगता है कि आप लॉकडाउन के अंदर-अंदर ही अरनॉल्ड शेव्रेजर बन जाओगे."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement