Advertisement

मैच के बाद PAK क्रिकेटर ने दिलशान से कहा, 'इस्लाम कबूलो, जन्नत मिलेगी'

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे खत्म हुआ और दोनों टीमें मैच के बाद पवेलियन लौटने लगीं. इसी दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर धर्म को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी.

दिलशान और अहमद शहजाद दिलशान और अहमद शहजाद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे खत्म हुआ और दोनों टीमें मैच के बाद पवेलियन लौटने लगीं. इसी दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर धर्म को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी. खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस मामले में जांच भी कर रही है.

मैच के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें शहजाद मैच खत्म होने के बाद दिलशान से कह रहे हैं, 'अगर एक गैर मुस्लिम व्यक्ति मुस्लिम धर्म को अपनाता है तो उसने जिंदगी में चाहे जो कुछ भी किया हो, उसको सीधा जन्नत नसीब होती है.'

Advertisement

शहजाद की इस टिप्पणी पर दिलशान ने जवाब दिया कि मुझे जन्नत पसंद नहीं है. जिसके तुरंत बाद ही इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, 'बी रेडी फॉर फायर...'

यह वीडियो टेन स्पोर्ट्स का है, जिसे श्रीलंकाई न्यूजपेपर एशियन मिरर ने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है. ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि पीसीबी इस मामले की जांच कर रहा है. गौरतलब है कि दिलशान पहले मुस्लिम थे और 16 साल की उम्र में बौद्ध धर्म को अपना लिया था. बौद्ध धर्म अपनाने से पहले दिलशान का नाम तुवान मुहम्मद दिलशान था.

पाकिस्तान क्रिकेट के मीडिया मैनेजर आगा अखबर ने एपीटी (असोसिएट प्रेस ट्रस्ट) को बताया, 'अहमद ने पीसीबी को बताया कि यह दिलशान के साथ उनकी निजी बातचीत थी और इसमें कुछ भी नहीं था. हमें इतना पता है कि किसी भी श्रीलंकाई पदाधिकारी या हमारे खुद के मैनेजर ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है.'

Advertisement

तीसरे वनडे में जीत दर्ज श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया था. अब देखना ये है कि इस मामले में आईसीसी क्या रुख अपनाता है.

देखें पूरा वीडियोः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement