Advertisement

शाहरुख के सामने नर्वस हो गई थी: कृति सैनन

जल्द फिल्म 'दिलवाले' में नजर आने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन से हुई खास बातचीत में जानें उन्होंने अपने को-स्टार्स शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन के बारे में क्या बोला?

कृति सैनन कृति सैनन
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

एक्ट्रेस कृति सैनन ने 'हीरोपंती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और उनकी दूसरी फिल्म 'दिलवाले' है जो इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर कृति सैनन संग हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

'दिलवाले' जैसी बड़ी फिल्म करने का अनुभव कैसा रहा?
मैं बहुत 'दिलवाली' जैसा महसूस कर रही हूं. यह मेरे करियर के लिए बहुत बड़ी फिल्म है. मैं किसी फि‍ल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं, एक्टिंग का कोई अनुभव नहीं रहा, तो उस लिहाज से भी यह बहुत बड़ी बात है. मुझे नहीं लगता की ऐसी फिल्म मुझे कभी दुबारा मिल पाएगी जहां इतने अनुभवी एक्टर्स के साथ-साथ रोहित शेट्टी जैसे डायरेक्टर हों.

Advertisement

क्या फीलिंग थी जब आपको पता चला कि आप शाहरुख के साथ काम करने वाली हैं?
बहुत ही उत्साहित लेकिन नर्वस भी थी. शाहरुख खान और काजोल की फिल्में देख कर बड़ी हुई हूं. वो दोनों इतने बेहतरीन एक्टर्स हैं कि‍ उनके सामने एक्टिंग करने के लिए मुझे तैयार होना था. तो थोड़ी नर्वस थी.

फिल्मों में तो आपने शाहरुख और काजोल को देखा था, लेकिन साथ काम करके उनके बारे में क्या नई बातें पता चलीं?
दोनों एक्टर्स को जानना ही मेरे लिए बड़े उत्साह की बात थी. वो दोनों रीयल लाइफ में काफी नॉर्मल और बिंदास हैं और लगता ही नहीं है कि वो इतने बड़े स्टार्स हैं. वो सबको अच्छी तरह से ट्रीट करते हैं. काफी मदद करते हैं. अभी भी जोश से भरपूर हैं. शाहरुख सर अभी भी हमारे साथ रिहर्सल करते हैं. ये सब देखकर काफी अच्छा लगा. शाहरुख सर ने हमें बताया कि‍ एक सीन करने का कोई सही तरीका नहीं होता है, हर इंसान अपने तरह से सीन करता है लेकिन सबसे सही तरीका वही होता है जिसे डायरेक्टर ओके कहता है. काजोल मैम महसूस करके एक्ट करती हैं. भले ही वो हंसती रहती हैं लेकिन झटके से सीरियस सीन में एक्टिंग कर जाती हैं. काजोल मैम की आंखें बहुत सुंदर हैं.

Advertisement

खबरें थी कि‍ आप मोहित सूरी की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' भी करने वाली थीं लेकिन दिनेश विजन की फिल्म की वजह से नहीं कर पा रही हैं?
मैं दिनेश विजन की फिल्म पहले से ही कर रही थी, उसकी घोषणा बाद में हुई है. 'हाफ गर्लफ्रेंड 'अच्छी स्क्रिप्ट है और मुझे वो किताब काफी अच्छी लगती है, मैं करना जरूर चाहूंगी लेकिन और भी कई चीजें हैं जिस पर ध्यान देना होगा, वैसे मैं फरवरी के आखिर में दिनेश विजन की फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं.

फिल्म का संगीत काफी पसंद किया जा रहा है, आपका पसंदीदा गीत कौन सा है?
एक गाने को चुनना काफी मुश्किल है लेकिन मेरा फेवरिट गीत 'जनम जनम' है. मुझे उसके बोल काफी अच्छे लगते हैं. मैं अरिजीत सिंह की बहुत बड़ी फैन हूं.

शूटिंग के दौरान 'रोहित शेट्टी' ने क्या कहा?
रोहित सर मुझे हमेशा कहते हैं कि‍ 'तू इतनी अच्छी एक्टर है लेकिन तुझे खुद के भीतर कॉन्फिडेंस नहीं है.'

फिल्म के अलावा क्या करना पसंद करती हैं?
मुझे ज्यादा वक्त तो नहीं मिलता लेकिन जो भी टाइम मिलता है तो मैं फैमिली के साथ बिताना चाहती हूं. मुझे फिल्में देखना पसंद है. देव आनंद की फिल्में मुझे बहुत पसंद है.

Advertisement

आज कल के एक्टर्स जो आपके पसंदीदा हो?
रितिक रोशन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, मेरी बड़ी लम्बी लिस्ट है.

वरुण धवन कैसे को-स्टार हैं?
काफी मस्तीखोर हैं, नटखट भी हैं, लोगों की टांग भी खींचते हैं, अगर आप किसी के बारे में उनको कुछ बोलो तो वो तुरंत उस इंसान को बता देते हैं. उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया. बहुत ख्याल रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement