Advertisement

3 साल बाद पर्दे पर ड‍िंपल कपाड़‍िया की वापसी, ब्रह्मास्त्र में आएंगी नजर

रणबीर कपूर -आल‍िया भट्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म इन दि‍नों चर्चा में है. इस फिल्म में रणबीर आल‍िया की जोड़ी के साथ साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की एंट्री ने फिल्म का क्रेज फैंस के बीच बढ़ा द‍िया है. लेकिन नागार्जुन के बाद इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस ड‍िंपल कपाड‍़‍िया का नाम भी जुड़ गया है.

ड‍िंपल कपाड‍़‍िया ड‍िंपल कपाड‍़‍िया
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

रणबीर कपूर -आल‍िया भट्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म इन दि‍नों चर्चा में है. इस फिल्म में रणबीर आल‍िया की जोड़ी के साथ साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की एंट्री ने फिल्म का क्रेज फैंस के बीच बढ़ा द‍िया है. लेकिन नागार्जुन के बाद इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस ड‍िंपल कपाड‍़‍िया का नाम भी जुड़ गया है.

ब्रह्मास्त्र की टीम से जुड़े नागार्जुन, रणबीर-आलिया संग बिताया समय

Advertisement

ड‍िंपल तीन साल बाद फिल्मी पर्दे पर आएंगी. इसके पहले वो 2015 में वेलकम बैक फिल्म में द‍िखी थीं. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि डिंपल और नागार्जुन साथ में सीन करेंगे या नहीं. लेकिन दोनों की जोड़ी साथ आती है तो ऐसा पहली बार होगी जब नागार्जुन और ड‍िंपल साथ द‍िखेंगे. वैसे नागार्जुन ने साल 1990 में राम गोपाल वर्मा की ‘शिवा’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और 15 साल पहले रिलीज हुई जेपी दत्ता की ‘एल.ओ.सी. कारगिल’ उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी.

डिंपल कपाड़िया ने किया 'जय-जय शिवशंकर' पर डांस

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं. जिसे तीन भागों में रिलीज किया जाएगा. रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार एक सुपरहीरो के रूप में नजर आयेंगे. धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बन रही ‘ब्रह्मास्त्र’ को 2019 में 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement