Advertisement

अब 'डिनर डिप्लोमेसी' के जरिए कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को थामने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डिनर डिप्लोमेसी का सहारा लेने का फैसला किया है. कांग्रेस में धड़ों में बंटे नेताओं और बजुर्ग, युवाओं में चल रहे नेतृत्व विवाद को थामने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस डिनर टेबल टॉक का सहारा लेगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को थामने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डिनर डिप्लोमेसी का सहारा लेने का फैसला किया है. कांग्रेस में धड़ों में बंटे नेताओं और बजुर्ग, युवाओं में चल रहे नेतृत्व विवाद को थामने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस डिनर टेबल टॉक का सहारा लेगी.

इसकी शुरुआत राजस्थान और गुजरात से की जा रही है. दिल्ली के कांग्रेस हेडक्वार्टर से ये राज्यों को आदेश दिए गए हैं कि पार्टी के सभी प्रभावी नेताओं को जाजम पर बैठाने के लिए राज्य का वरिष्ठ नेताओं को एक साथ खाने पर बैठाया जाए जहां पर ये नेता आपसी मतभेद, गिले-शिकवे भूलकर बातचीत करें और गलतफहमियों को दूर करें. चुनाव से पहले तैयारी मोड में लाने के लिए ये सब किया जा रहा है.

Advertisement

इसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता अपने घर पर दूसरे वरिष्ठ नेताओं को डिनर पर बुलाएंगे जहां आपस में बैठकर राज्य की राजनीति और पार्टी की स्थिति पर चर्चा होगी. डिनर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पार्टी विधायक दल के नेता और उपनेता और पार्टी के प्रभारी सचिव को बुलाया जाएगा.

बताया जाता है कि इस बारे में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत के जरीए ये सूचना भिजवा दी गई थी. लेकिन जब किसी ने एक दूसरे को रात के खाने पर बुलाने की पहल नही की तो कामत ने खुद फोनकर अशोक गहलोत से पूछा कि कब उनके घर डिनर पर आया जाए. फिर अशोक गहलोत ने समय 3 अक्टूबर को तय कर उनको सूचित किया है.

Advertisement

इसी तरह से सचिन पायलट को भी फोन कर पूछा गया कि उनके घर कब डिनर पर वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाए तो पायलट ने समय 15 अक्टूबर का तय किया है. गुरुदास कामत के अनुसार गुजरात के पार्टी नेताओं को भी कहा गया है कि आपस में मनमुटाव खत्म कर एक दूसरे के घर डिनर करना शुरु करें.

गौरतलब है कि गुजरात की तरह राजस्थान कांग्रेस भी गहलोत खेमा, सचिन खेमा और सीपी जोशी खेमे में बंटा हुआ है. पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के साथ हैं तो नौजवान सचिन पायलट के साथ हैं जबकि राहुल गांघी की नजदीकियों की वजह से पार्टी महासचिव सीपी जोशी के साथ भी राज्य के नेताओं का एक धड़ा है.

सवाल उठता है कि जब दिल्ली से डिनर के समय तय करने पड़ रहे हैं तो ऐसे डिन डिप्लोमेसी से कांग्रेस को कुछ हासिल हो पाएगा इसमें संदेह हीं है. हालांकि कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम कांग्रेस जनता के बीच बंटे हुए धरों के बजाए एकजुट घर की तरह दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement