Advertisement

बिपाशा को एक्स-बॉयफ्रेंड ने बर्थडे पर किया विश, शेयर की पुरानी तस्वीर

लव अफेयर टूटने के बाद भी दोस्ती कैसे रखी जाती है, इसका उदाहरण बिपाशा बसु और डिनो मोरिया ने पेश किया है. 7 जनवरी को बिपाशा के बर्थडे पर डिनो ने अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया.

पुरानी तस्वीर में डिनो मोरिया, बिपाशा बसु पुरानी तस्वीर में डिनो मोरिया, बिपाशा बसु
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

लव अफेयर टूटने के बाद भी दोस्ती कैसे रखी जाती है, इसका उदाहरण बिपाशा बसु और डिनो मोरिया ने पेश किया है. 7 जनवरी को बिपाशा के बर्थडे पर डिनो ने अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया.

तस्वीर में बिपाशा, डिनो के साथ एक महिला भी हैं. तस्वीर में बिपाशा और डिनो बहुत यंग और अलग नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की जब शादी हुई थी, तब डिनो ही बिपाशा के एक मात्र एक्स बॉयफ्रेंड थे, जो शादी में शामिल हुए थे. डीनो और करण का रिश्ता भी बहुत अच्छा है. जब भी दोनों का आमना-सामना होता है, दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से पेश  आते हैं.

10 साल के अफेयर में मिला धोखा, फिर इस एक्टर की तीसरी बीवी बनीं बिपाशा

दोनों 1996-2002 तक रिलेशन में थे. दोनों ने साथ में फिल्म 'राज' भी की थी. 2015 में एक इवेंट में डिनो ने बिपाशा संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था- हम दोनों उस समय यंग थे. बॉम्बे में मैं उसका पहला डेट था.

बिपाशा की बर्थडे पार्टी में रोमांटिक हुए करन, Kiss कर जताया प्यार

राज के अलावा दोनों ने 'गुनाह', 'इश्क है तुमसे' और 'चेहरा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement