Advertisement

स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर

भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर करियर के लिए खतरनाक घुटने की चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई हैं. उनके कोच विश्वेश्वरनंदी ने यह जानकारी दी.

दीपा करमाकर दीपा करमाकर
तरुण वर्मा/विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर करियर के लिए खतरनाक घुटने की चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई हैं. उनके कोच विश्वेश्वरनंदी ने यह जानकारी दी. दीपा को पिछले साल यह चोट लगी थी. दीपा 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में इतिहास रचते हुए इन खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बनी थीं.

नंदी ने पीटीआई को बताया, ‘वह अब भी राष्ट्रमंडल खेल जैसी प्रतियोगिता के लिए तैयार नहीं हैं. हमारा लक्ष्य उन्हें एशियाई खेलों (18 अगस्त सेदो सितंबर) तक पूरी तरह से तैयार करना है.’

Advertisement

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा 2016 रियो खेलों में इतिहास रचते हुए चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में भी हिस्सा नहीं लिया था.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन चार से 15 अप्रैल तक होगा. कोच ने कहा, ‘वह फिट हैं, लेकिन प्रतियोगिता के लिए तैयार होने के लिए उन्हें और समय चाहिए. मैं इसे झटका नहीं कहूंगा और वह इससे परेशान नहीं हैं.’

चौबीस साल की दीपा की पिछले साल अप्रैल में सर्जरी हुई थी और उनकी लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया जारी है. नंदी के अनुसार हालांकि उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. ट्रेनिंग शिविर के दौरान लगी इस चोट के कारण दीपा रियो ओलंपिक के बाद से प्रतिस्पर्धा पेश नहीं कर पाई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement