Advertisement

टीवी की सीता ने शेयर किया वीडियो, बताया सबसे पहले कहां मिले थे रियल लाइफ 'राम'

दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो एक पुराना ऐड है. ये ऐड सिंगार डिलक्स काजल का है. दीपिका ने ये काजल लगा रखा है और वे स्टाइलिश लुक में एक पार्टी में नजर आ रही हैं.

दीपिका चिखलिया दीपिका चिखलिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस प्रशंसकों से मुखातिब हो रही हैं और उनके साथ पर्सनल लाइफ और शूटिंग से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे अपने हसबेंड संग नजर आ रही थीं. ये थ्रोबैक फोटो शादी के दौरान की थी. फोटो के साथ दीपिका ने लोगों से पूछा था कि क्या वे ये जानना चाहेंगे कि मैं अपने रियल लाइफ पति से पहली बार कब मिली थी. अब टीवी की सीता ने लोगों की डिमांड पर ये किस्सा साझा किया है.

Advertisement

दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो एक पुराना ऐड है. ये ऐड सिंगार डिलक्स काजल का है. दीपिका ने ये काजल लगा रखा है और वे स्टाइलिश लुक में एक पार्टी में नजर आ रही हैं. वीडियो में वे सिंगार ऐड का प्रचार करती नजर आ रही हैं. दरअसल इस ऐड की शूटिंग के दौरान ही दीपिका की मुलाकात हेमंत टोपीवाला से हुई थी. हेमंत आगे जाकर दीपिका के हसबेंड बने. दीपिका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ''उनकी ब्रांड के प्रोडक्ट काजल का ऐड शूट था. अभी भी काजल, बिंदी और कुमकुम बनाती है.'' दीपिका ने इतना ही बोला और उन्होंने ये क्लू दिया कि आगे की बात वे अगले पोस्ट में बताएंगी. दीपिका ने इससे पहले वाली पोस्ट में भी हसबेंड संग अपने रिश्ते के बारे में बताया था.

Advertisement

गुरु रंधावा ने शेयर की सोनू सूद की तस्वीर, लिखा- आपसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत

सारा अली खान ने शेयर किए थ्रौबेक मोमेंट्स, दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

बताया कहां मिले थे सबसे पहले

उन्होंने शादी के दौरान की अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- आप सभी लोग ये तो जानते हैं कि सीता और राम कैसे मिले थे. मगर आप लोग ये नहीं जानते होंगे कि रियल लाइफ में राम और सीता यानी मैं और हेमंत टोपीवाला कैसे मिले थे. साल 1961 में मैं और मेरी फैमिली सिंगार के नाम से ट्रेडिशनल कॉस्मेटिक्स बेचा करते थे. पहली फिल्म जो मैंने की थी उसका नाम था सुन मेरी लैला. मैंने फिल्म में एक मॉडल का रोल प्ले किया था और सिंगार काजल का इसमें ऐड था. हेमंत भी शूटिंग देखने आए हुए थे. यहां पर मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई. इसके बाद हम दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए. मगर वे भी मुझे पहली मुलाकात के बाद नहीं भूले और मैं भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement