Advertisement

ऐसा है दीपिका-शोएब का इफ्तार रूटीन, सोशल मीडि‍या पर शेयर किया वीडियो

रमजान के इस महीने में दीपिका कक्कड़ पति शोएब और उनकी फैमिली के साथ रोजे रख रही हैं. हर शाम इफ्तार के वक्त दीपिका क्या बनाती हैं और कैसा है उनका इफ्तार रूटीन, देखें वीडियो. दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दीप‍िका कक्कड़- शोएब इब्राहिम दीप‍िका कक्कड़- शोएब इब्राहिम
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

ससुराल सिमर का फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने पति एक्टर शोएब इब्राहिम और उनके परिवार संग रमजान मना रही हैं. दोनों एक्टर्स पर‍िवार के साथ लॉकडाउन का भी पालन कर रहे हैं. इस बीच दीपिका कक्कड़ का एक वीड‍ियो सामने आया है जिसमें वे इफ्तार की तैयारी करती देखी जा सकती हैं. दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दीपिका ने पुणे की एक स्पेशल डिश भी बनाई है.

Advertisement

दीपिका इस वीडियो में किचन में दिखाई देती हैं जहां वे इफ्तार के लिए खाना तैयार कर रही हैं. उन्होंने चना चाट के अलावा पुणे की स्पेशल डिश दावेली भी तैयार की है. इस वीडियो को बनाने में शोएब की बहन सबा इब्राहिम ने दीपिका की मदद की. दोनों भाभी और ननद ने मिलकर उनके इफ्तार रूटीन को फैंस के साथ शेयर किया है. खाना बनने के बाद दीपिका, शोएब और उनकी फैमिली एक साथ रोजा तोड़ते देखे जा सकते हैं.

लॉकडाउन में इस तरह सोशल वर्क कर रहे हैं शोएब

इस वीडियो के दौरान ही दीपिका ने यह भी बताया कि शोएब लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल वर्क भी कर रहे हैं. वे अपनी कम्युनिटी में राशन बांटने के लिए वॉलंट‍ियरिंग में हाथ बंटाते हैं. पिछले साल भी दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पर‍िवार संग इफ्तार करते हुए फोटोज शेयर किए थे. वहीं इस साल उन्होंने अपना इफ्तार रूटीन का पूरा वीडियो लोगों के साथ शेयर किया है. उनके इस वीडियो को दो दिन में 20 लाख से अध‍िक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

पाताल लोक के बाद नए प्रोजेक्ट की तैयारी में अनुष्का, सीरीज में दिखेंगी साक्षी तंवर

हमारी बहू सिल्क के कास्ट-क्रू की 1 साल से पेमेंट बकाया, दी सुसाइड की धमकी

मालूम हो दीपिका और शोएब ने एक दूसरे को डेट करने के कुछ समय बाद साल 2018 में शादी की थी. वे दोनों ससुराल सिमर का शो में एक साथ नजर आ चुके हैं. इस शो के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. इसके अलावा दोनों नच बल‍िए 8 में भी एक साथ बतौर कपल आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement