Advertisement

दीप्ति अपहरण केस: 1 साल, 150 रेकी और मास्‍टरमाइंड का 'डर'

शाहरुख खान की 'डर', हिटलर की जीवनी और चंगेज खां के शातिरपन का कायल था राजीव चौक पर एक ही नजर में दिमाग में दीप्ति का फितूर चढ़ा लेने वाला अपहरणकर्ता देवेंद्र. गाजियाबाद एसएसपी ने सोमवार को बिना फिरौती लिए दीप्ति को सकुशल घर के लिए रवाना करने वाले मास्टरमाइंड के बारे में वो बातें बताईं, जिन्हें आप जानकर माथा पकड़ लेंगे और ये सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि इस कांड की पूरी कहानी वाकई फिल्मी है.

गाजियाबाद एसएसपी धर्मेंद्र यादव गाजियाबाद एसएसपी धर्मेंद्र यादव
सबा नाज़
  • गाजियाबाद,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

शाहरुख खान की 'डर', हिटलर की जीवनी और चंगेज खां के शातिरपन का कायल था राजीव चौक पर एक ही नजर में दिमाग में दीप्ति का फितूर चढ़ा लेने वाला अपहरणकर्ता देवेंद्र. गाजियाबाद एसएसपी ने सोमवार को बिना फिरौती लिए दीप्ति को सकुशल घर के लिए रवाना करने वाले मास्टरमाइंड के बारे में वो बातें बताईं, जिन्हें आप जानकर माथा पकड़ लेंगे और ये सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि इस कांड की पूरी कहानी वाकई फिल्मी है.

Advertisement

1. जनवरी 2015 में राजीव चौक में दीप्ति को देखा. एक वर्ष के दौरान देवेंद्र ने 150 बार रेकी की.

2. हवाला के पैसे का लड़की को कारोबारी बता, देवेंद्र ने तैयार किए अपने दो सहयोगी.

3. वैशाली मेट्रो स्‍टेशन से लड़की को ऑटो, आई 10, स्विफ्ट और फिर बाइक से ले गए.

4. अपने आप को देवेंद्र ने बतौर हीरो पेश किया दीप्ति के सामने.

5. अपने ही साथियों और लड़की के पहले से रहे दोस्‍त को बताया क्रिमिनल.

6. मुकदमे का था अंबार, इसलिए नहीं था डर.

7. शादी करने के बाद नेपाल में बसने का बनाया था प्‍लान.

8. हिटलर के बारे में ए टू जेड की जानकारी थी देवेंद्र को.

9. चंगेज खां, शाहरुख खान की डर से था प्रेरित.

10. कुल 30 केस रजिस्‍टर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement