Advertisement

डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अलग हुए, लेकिन तलाक नहीं ले रहे अभी

देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से अलग हो रहे हैं. हालांकि दोनों ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि वे चीजें समझने के लिए अलग हो रहे हैं, लेकिन तलाक नहीं ले रहे.

ऊटी में शादी के दौरान अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन ऊटी में शादी के दौरान अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 13 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 5:47 AM IST

देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से अलग हो रहे हैं. हालांकि दोनों ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि वे चीजें समझने के लिए अलग हो रहे हैं, लेकिन तलाक नहीं ले रहे. उन्होंने लोगों और मीडिया से अपनी निजता का सम्मान करने की भी अपील की.

Advertisement

41 साल के अनुराग और 29 साल की कल्कि की शादी 30 अप्रैल 2011 को ऊटी में हुई थी. कल्कि ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में रिलीज हुई अनुराग की पहली सफल फिल्म देव डी से हुई थी. उसके बाद वह अनुराग के प्रॉडक्शन की फिल्म शैतान में नजर आईं. कल्कि ने अनुराग की फिल्म दैट गर्ल इन येलो बूट्स में भी काम किया.पिछले काफी समय से दोनों के अलगाव की खबरें आ रही थीं.बुधवार को दोनों ने एक साझा बयान जारी किया. इसमें अनुराग ने लिखा कि मैं और कल्कि अलग हो रहे हैं. नोट में लिखा है,‘हम एक दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं, ताकि मौजूदा हालात और इसकी वजहों को समझ सकें.लेकिन हम तलाक नहीं ले रहे हैं. हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें, बेवजह की अटकलें न लगाएं. शुक्रिया-कल्कि और अनुराग.’

Advertisement

इससे पहले अनुराग कश्यप की शादी मशहूर फिल्म एडिटर आरती बजाज से हुई थी. दोनों दिल्ली में कॉलेज के दिनों से साथ थे. उनकी एक बेटी है आलिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement