Advertisement

मॉब लिंचिंग पर 49 सेलेब्स का PM नरेंद्र मोदी को खत, क्या फर्जी थे मणिरत्नम के साइन?

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक बार फिर से बुद्धिजीवियों, कलाकारों का एक धड़ा सामने आता दिख रहा है. इस क्रम में आज 49 हस्तियों के हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी चर्चा में आ गई.

मणिरत्नम मणिरत्नम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक बार फिर से बुद्धिजीवियों, कलाकारों का एक धड़ा सामने आता दिख रहा है. इस क्रम में आज 49 हस्तियों के हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी चर्चा में है. चिट्ठी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई है, जिसमें देश के अंदर नस्लीय और जातीय धार्मिक हिंसा पर नाराजगी जताई गई है. चिट्ठी को लेकर एक बिलकुल नए तरह का विवाद सामने आता दिख रहा है.

Advertisement

मशहूर निर्देशक मणिरत्नम के हस्ताक्षर भी इस चिट्ठी में हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि चिट्ठी में दिखाई दे रहे हस्ताक्षर मणिरत्नम के नहीं हैं. हालांकि बाद में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि मणिरत्नम की टीम ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, "फिल्ममेकर मणिरत्नम के साथियों ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि यदि कोई भी रिपोर्ट हस्ताक्षर के नकली होने का दावा करती है तो वो फर्जी और आधारहीन है." रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मणिरत्नम के पीआरओ ने ऐसा कहा कि वे सिर्फ किसी फिल्म की लॉन्चिंग के दौरान ही मीडिया से बातचीत करते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में साहित्य, सिनेमा, इतिहास और कला जगत की 49 हस्तियों के हस्ताक्षर भी हैं. इनमें अदूर गोपालकृष्णन, रामचंद्र गुहा, अनुराग कश्यप जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. अब मणिरत्नम के इनकार के बाद चिट्ठी को लेकर विवाद हो सकता है. 

Advertisement

पीएम मोदी को लिखे खत में क्या है?

सभी हस्तियों ने पीएम मोदी से मांग की है कि वे मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. अहसमति को कुचला ना जाए. लेटर में लिखा है, हमारा संविधान भारत को एक सेकुलर गणतंत्र बताता है, जहां हर धर्म, समूह, लिंग, जाति के लोगों के बराबर अधिकार हैं. इस पत्र में मांग की गई है कि दलितों, मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यकों की लिंचिंग की रोकथाम हो. ये भी लिखा है कि पीएम मोदी के मात्र ऐसी घटनाओं की आलोचना कर देने भर से काम नहीं चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement