Advertisement

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करते सुशांत, इस वजह से नहीं बनी बात

विवेक अग्निहोत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया था. लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत को रिलीज नहीं किया था, जिसकी वजह से वे दोनों साथ में फिल्म नहीं कर पाए थे.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सेलेब्स उनके साथ जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी एक्टर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत को ऑफर की थी फिल्म

साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया था. लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत को रिलीज नहीं किया था, जिसकी वजह से वे दोनों साथ में फिल्म नहीं कर पाए थे. विवेक ने सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए एक आर्टवर्क शेयर किया था. जिस पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा- वो जब जिंदा था तब कुछ फिल्में ऑफर कर सकते थे आप.

Advertisement

यूजर के सवाल का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- मैंने सुशांत को अपनी फिल्म हेट स्टोरी के लिए साइन किया था, जो कि उसका पहला मूवी कॉन्ट्रैक्ट था. लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत को रिलीज नहीं किया था. मालूम हो, सुशांत तब एकता के शो पवित्र रिश्ता में काम कर रहे थे. अगर सुशांत हेट स्टोरी कर लेते तो ये उनकी डेब्यू फिल्म होती ना कि काई पो छे.

बॉलीवुड के इस खान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर मचाया था दंगल

क्या शरद केलकर होंगे कसौटी के नए मिस्टर बजाज? एक्टर ने दिया जवाब

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल मचा दी थी. सुशांत ने किस वजह से खुदकुशी की इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सुशांत से जुड़े करीबी लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस ने पूछताछ की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement