Advertisement

Baleno समेत मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट, देखें लिस्ट

मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप की कारों पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां चेक करें लिस्ट.

Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Baleno
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप चेन Nexa में Baleno, Ciaz, Ignis और S-Cross जैसी कारों की बिक्री की जाती है. अगर आप मई के महीने में Nexa प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. यहां ग्राहक 60,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Maruti Suzuki S-Cross

मारुति की ये सेल में मौजूद सबसे महंगी कार है. इसमें 1.3-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 90hp का पावर जनरेट करता है. यहां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है. Hyundai Creta की राइवल इस कार पर सारे वेरिएंट्स में 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement

Maruti Suzuki Ciaz

ये कंपनी की पहली कार है जिसमें नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नया 1.5-लीटर (95hp) डीजल इंजन दिया गया था. हालांकि नए इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं दी गई थी. इस कार के बेस और मिड वेरिएंट्स- Sigma, Delta और Zeta में 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं Ciaz AT के सारे वेरिएंट समेत टॉप वेरिएंट Alpha में 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Maruti Suzuki Ignis

ये कार नेक्सा डीलरशिप की सबसे छोटी कार है और इस कार की बिक्री भी सबसे कम होती है. इस महीने इस कार के सारे वेरिएंट्स पर 37,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर जनरेट करता है. यहां 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स का मिलता है.

Advertisement

Maruti Suzuki Baleno

ये कार की मारुति सुजुकी की सबसे हॉटेस्ट सेलिंग कार है. बाजार में इसका मुकाबला प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Hyundai i20 और Honda Jazz से रहता है. यहां 1.3-लीटर डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन- 1.2-लीटर K12B मोटर और 1.2-लीटर K12C DualJet इंजन मिलता है. दोनों पेट्रोल इंजन BS-VI कॉम्पलिएंट हैं. नेक्सा डीलर्स पर प्री-फेसलिफ्ट Baleno को 22,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है तो वहीं फेसलिफ्टेड मॉडल्स पर 17,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि ध्यान रहे DualJet-पावर्ड Baleno मॉडलों पर ये डिस्काउंट नहीं दिए जा रहे हैं.

ध्यान रहे ये कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं. डिस्काउंट की जानकारी ऑटोकारइंडिया के हवाले से मिली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement