
मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर कंपनी के चुनिंदा मॉडल्स पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. एरिना डीलरशिप पर मारुति सुजुकी की Swift, Dzire, Alto, Ertiga, Wagon R, Vitara Brezza और Celerio जैसी कारें बेची जाती हैं. यहां हम आपको अप्रैल के महीने में चुनिंदा कारों पर दिए जा रहे डिस्काउंट की लिस्ट बता रहे हैं.
Maruti Suzuki Ertiga (पुरानी)
पिछले साल मारुति ने अपनी नई सेकेंड जनरेशन Ertiga को लॉन्च किया था. हालांकि देशभर के कई डीलर्स के पास अभी भी फर्स्ट जनरेशन का स्टॉक बचा हुआ है. ऐसे में इच्छुक ग्राहक फर्स्ट जनरेशन डीजल मारुति अर्टिगा 70,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं पेट्रोल मॉडल पर ये ऑफर केवल 35,000 रुपये का है और CNG मॉडल पर ग्राहकों को केवल 15,000 रुपये तक की छूट का लाभ मिल पाएगा.
Maruti Suzuki Wagon R
Wagon R भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर कारों में से एक है. इस साल जनवरी के महीने में कंपनी ने इस हैचबैक के न्यू-जनरेशन मॉडल को पेश किया है. नई मारुति Suzuki Wagon R के सारे मॉडल्स पर 20,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. वहीं अगर आप पुरानी Wagon R को खरीदना चाहें तो डीलर्स अलग-अलग वेरिएंट्स पर 60,000 रुपये तक के फायदे दे रहे हैं. हालांकि ये स्टॉक पर निर्भर करेगा.
Maruti Suzuki Alto K10
इस कार के पेट्रोल मैनुअल मॉडल पर 50,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. इसी तरह पेट्रोल-AMT और CNG वेरिएंट्स पर ग्राहक क्रमश: 45,000 और 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं.
Maruti Suzuki Dzire
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बेहद पॉपुलर कारों में से एक Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. Suzuki Dzire के इन दोनों वर्जन पर ग्राहक 45,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं.
Maruti Suzuki Swift
Dzire की ही तरह नई थर्ड जनरेशन Swift अपने सेगमेंट की सबसे सफल कार में से एक है. बाजार में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. इसमें Dzire वाला ही इंजन ऑप्शन मिलता है. इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल्स के साथ AMT का ऑप्शन मिलता है. डीलर्स इस कार के डीजल मॉडल पर 40,000 रुपये तक और पेट्रोल मॉडल पर 35,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
Maruti Suzuki Vitara Brezza
2016 में लॉन्चिंग के बाद से Suzuki Vitara Brezza का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी दबदबा रहा है. इसका करीबी मुकाबला Tata Nexon और Ford EcoSport से रहा है. डीलर्स इसके सारे वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक छूट का फायदा ग्राहकों को दे रहे हैं.
ध्यान रहे ये कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं. सही डिस्काउंट जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें. यहां दी गईं जानकारियां ऑटोकारइंडिया से ली गईं हैं.