Advertisement

SC से बोले मुकुल रोहतगी- HC के फैसले से कुंभ में लगा कचरे का ढेर, बीमार‍ियां फैलने का खतरा

उज्जैन नगर निगम की पैरवी करने वाले अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हाई कोर्ट के फैसले से कुंभ में जगह-जगह कचरे के ढेर जमा हो रहे हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है.

रोहित गुप्ता/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के उस फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी, जिसमें उज्जैन कुंभ के दौरान डोर-टू-डोर कचरा उठाने का कॉन्ट्रेक्ट रद्द किया गया था. उज्जैन नगर निगम की पैरवी करने वाले अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हाई कोर्ट के फैसले से कुंभ में जगह-जगह कचरे के ढेर जमा हो रहे हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है.

Advertisement

हाई कोर्ट ने मुंबई की कंपनी ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट सेल प्राइवेट लिमिटेड को कूड़ा उठाने के लिए दिए टेंडर को कुंभ शु रू होने से ठीक पहले रद्द कर दिया था, जिससे राज्य सरकार और उज्जैन नगर निगम परेशान थी. नगर निगम ने हाईकोर्ट के इस फैसले के ख‍िलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.

शुक्रवार को शुरू हुआ सिंहस्थ कुंभ उज्जैन में 21 मई तक चलेगा, जिसमें लगभग पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जाहिर है इतनी संख्या में लोगों के आने से शहर में कूड़ा-कचरा भी ज्यादा हो रहा है. रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हाई कोर्ट के आदेश की वजह से किसी को भी कूड़ा उठाने का काम नहीं दिया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement