Advertisement

मोदी की धर्मनिरपेक्षता के मुरीद हुए नीतीश के विधायक, जेडीयू ने किया सस्‍पेंड

नरेन्द्र मोदी से मिलकर पार्टी से बाहर होने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. बिहार के दबंग दलित नेता छेदी पासवान चौथे ऐसे नेता हैं, जिन्हें मोदी से मिलने की कीमत चुकानी पड़ी है.

मोदी से मिले छेदी पासवान मोदी से मिले छेदी पासवान
aajtak.in
  • पटना,
  • 29 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

नरेन्द्र मोदी से मिलकर पार्टी से बाहर होने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. बिहार के दबंग दलित नेता छेदी पासवान चौथे ऐसे नेता हैं, जिन्हें मोदी से मिलने की कीमत चुकानी पड़ी है.

इससे पहले साधु यादव, दसई चौधरी अपनी पार्टियों से बाहर किए जा चुके हैं. छेदी पासवान ऐसे हैं, जिन्हें मोदी से मुलाकात के बाद पार्टी ने दिन तो क्या, घंटे की भी मोहलत नहीं दी. छेदी पासवान ने गांधीनगर में मुलाकात की, लेकिन सूर्य अस्त होने के पहले ही उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया.

Advertisement

नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटते वक्त आजतक से बातचीत में छेदी पासवान ने बताया कि मोदी को सांप्रदायिक कहना गलत है, मोदी पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष हैं. छेदी पासवान ने इस बात को पुख्ता करने के लिए मोदी के उस किस्से को सुनाया, जो बकौल छेदी पासवान, नरेन्द्र मोदी ने उन्हें एक घंटे की मुलाकात में सुनाया. उनके मुताबिक, मोदी ने एक मुसलमान लड़के की मदद की, जो मोदी को धमकी देने की वजह से जेल में सड़ रहा था. मोदी ने न सिर्फ उस लड़के की मदद की, बल्कि उसकी बहन की शादी कराई और दोबारा जेल से बाहर आने पर उसकी नौकरी भी बहाल कराई.

दरअसल छेदी पासवान नीतीश कुमार से अर्से से नाराज चल रहे थे. वे हाल के वक्त में बीजेपी से पींगें बढा़ने में भी जुटे थे, लेकिन इतनी जल्दी और इस कदर वे बाहर होंगे, उन्हें इसका अंदाजा नहीं था. दरअसल इस वक्त जेडीयू में मोदी के नाम पर महाभारत छिड़ा हुआ है. कोई मोदी के नाम पर कसीदे पढ़ने में जुटा है, तो कोई मोदी विरोध में तमाम मर्यादाओं को तोड़ने से बाज नहीं आ रहा.

Advertisement

एक तरफ नीतीश के विधायक मोदी से मुलाकात कर रहे थे, दूसरी तरफ नीतीश के मंत्री पार्टी की भरी सभा में नरेन्द्र मोदी को आदमखोर की संज्ञा से नवाज रहे थे. बहरहाल, यह स्‍पष्‍ट है कि मोदी के बिहार आने में महीनेभर का भी वक्त नहीं बचा है. ऐसे में मोदी के नाम पर जेडीयू में मचा घमासान अभी गहरा होगा, यह तय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement