Advertisement

बागी 3 में होगा दिशा पाटनी का डांस नंबर, साथ में नजर आएंगे टाइगर?

बागी 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल प्ले करने के बाद दिशा पाटनी एक बार फिर बागी 3 में भी नजर आने वाली हैं. लेकिन इस बार वे फिल्म में फीमेल लीड का रोल नहीं निभाएंगी. 

दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

बागी 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल प्ले करने के बाद दिशा पाटनी एक बार फिर बागी 3 में भी नजर आने वाली हैं. लेकिन इस बार वे फिल्म में फीमेल लीड की जगह नहीं बल्क‍ि एक डांस नंबर के लिए हैं. जल्द ही इस डांस नंबर की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.  

डांस नंबर में अकेली होंगी दिशा?

Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दिशा बागी 3 में एक स्पेशल गाने में अपना डांस नंबर देंगी. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. हालांकि इस डांस नंबर में दिशा अकेली होंगी या उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो दिशा का यह डांस नंबर फिल्म के अहम सीन्स में से एक है. इस गाने के बाद ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी.

सर्ब‍िया में श्रद्धा-टाइगर ने की बागी 3 की शूट‍िंग

एक सूत्र ने कहा, 'सिटी स्टूडियो में फिल्म के डांस नंबर के लिए एक सेट तैयार किया गया है और इस डांस नंबर में बैकग्राउंड डांसर्स के साथ दिशा भी डांस करती नजर आएंगी. पिछले डांस नंबर की तरह यह भी फिल्म के नैरेटिव का हिस्सा है और यह कहानी को आगे बढ़ाएगी. यह एक महत्वपूर्ण बॉलीवुड डांस नंबर है.'  बता दें पिछले दिनों ही टाइगर और श्रद्धा कपूर सर्ब‍िया में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे हैं. 

Advertisement

वर्क फ्रंट पर दिशा पिछली बार भारत में सलमान खान के साथ नजर आईं थी. अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में मलंग, केटीना और राधे शामिल हैं. राधे में दिशा दूसरी बार सलमान खान के साथ काम करेंगी. वहीं मलंग में उनके अपोजिट आदित्य रॉय कपूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement