Advertisement

दिशा पटानी ने लगाई ऐसी छलांग कि Video हो गया वायरल, 27 लाख व्यू

दिशा पटानी के हालिया वीडियो को 27 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

दिशा पटानी दिशा पटानी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

दिशा पटानी सोशल मीडिया पर बेहद एक्ट‍िव हैं. वे अकसर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनका एक हालिया वीडियो भी वायरल हो गया है. इसमें वे छलांग लगाती दिख रही हैं.

दिशा के इस वायरल वीडियो को 27 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. डांस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पहचानी जाने वालीं दिशा अपने ताजा वीडियो में खतरनाक स्टंट करती दिखाई दे रही हैं.  

Advertisement

दिशा पटानी इस वीडियो में 'फ्रंट फ्लिप' मार रही हैं. वे अपने कोच के साथ हैं और बेहतरीन फ्लिप मार रही हैं. दिशा ने यह बताने की कोशिश की है कि एक्शन के मामले में वह अपने कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ से कम नहीं हैं.

एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड की गोद में बैठे दिखे टाइगर श्राफ, तस्वीरें VIRAL

खबरों के मुताबिक, टाइगर और दिशा को म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं माना, लेकिन टाइगर ने एक बार कहा था कि वो आशा करते हैं कि दिशा की तरह उनकी कोई गर्लफ्रेंड हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement