Advertisement

ड्रेस पर भद्दे कमेंट करने वालों को दिशा का सुझाव, नाटक बंद करें और दिमाग खुला रखें

दिशा पटानी आजकल फिल्मफेयर में पहने अपने ड्रेस के कारण सुर्खियों में हैं. उनकी ड्रेस पर लोगों के भद्दे कमेंट आ रहे हैं, जिसपर दिशा ने लोगों को जमकर लताड़ा है.

दिशा पटानी दिशा पटानी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

दिशा पटानी अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर छा गईं हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड में पहुंची दिशा ने जो ब्लैकड्रेस पहनी थी वह उनके चाहने वालों को बिल्कुल पसंद नहीं आई.

दिशा पटानी हुईं टॉपलेस, इंस्टाग्राम पर यूजर्स से मिल रही हैं गालियां
एम. एस धोनी में अपनी क्यूट स्माइल से जादू बिखेरने वाली इस अदाकारा को ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ा. इंस्टाग्राम पर दिशा ने ब्लैकड्रेस में जो पिक्चर शेयर की थी वह बेहद अश्लील लग रही थी. उनकी इस तस्वीर पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आए.

Advertisement

दिशा से अफेयर की खबरों पर बोले टाइगर, 'मैं उससे बहुत प्यार करता हूं लेकिन...

तस्वीर देखकर लोगों ने कहा, 'अगर वह ऐसी एक्सपोज करने वाली ड्रेस अवॉर्ड शो में पहन के आएंगी तो लड़के तो देखेंगे ही. कम से कम वह अपना पहनावा ऐसा रखती जो देखने में अश्लील न लगें.' एक ने 'सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं आपकी सोच की इज्जत करता हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी पहन कर आ जाएंगी. इससे अच्छा है कि आप पोर्न इंडस्ट्री चली जाओ.'

क्या आप जानते हैं धोनी की 'एक्स गर्लफ्रेंड' की ये खास बातें?

वहीं एक ने लिखा कि आप सोचती हैं कि हम छोटी सोच रखते हैं लेकिन अगर आप ऐसी ड्रेस पहन कर आएंगी तो हर किसी की नजर गलत जगह पर जाएंगी. इन सभी कमेंट पर दिशा ने अपने अंदाज में करार जवाब देते हुए कहा कि 'हम हर दिन छेड़छाड़ और बलात्कार की खबरें पढ़ते रहते हैं. हमारा भारत देश देवियों की पूजा करता है लेकिन वह इंसान नहीं बल्कि जानवर बनता जा रहा है. हमारे समाज में एक लड़की के शरीर को ढ़कने के आधार पर जज करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल ये मानना है कि आप अपनी गंदी सोच को नहीं रोक सकते हैं. कृपया जागे और समझें कि हम 'भारतीय लड़की' किसी की सोच बनने नहीं जा रही हैं. हमारी सोच आप सभी से अलग है. नाटक बंद करें और अपना दिमाग खुला रखें.

Advertisement

दिशा ने आगे लिखते हुए कहा मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फ्रेंड्स, परिवार और को-स्टार मेरे साथ है, और उनके सपोर्ट के वजह से मुझमें ये सब लिखने की हिम्मत आई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement