Advertisement

दिशा सालियान की मां ने बताया पार्टी का सच, कहा- मेरी बेटी पर लगाए गए आरोप गलत

बता दें कि सोशल मीडिया पर ये अफवाह बहुत तेज चल रही है कि दिशा सालियान की मौत से पहले उनका रेप हुआ था. कुछ अफवाहों में उन्हें प्रेग्नेंट भी बताया गया था, जो कि उनकी फैमिली ने खारिज कर दिया है.

दिशा सालियान दिशा सालियान
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर पिछले दो महीनों से सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान को लेकर कई थ्योरीज चल रही हैं. इस पर अब दिशा सालियान के पेरेंट्स ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दिशा के बारे में सबकुछ साफ-साफ कहने की कोशिश की है. साथ ही उनकी बेटी को लेकर रेप और प्रेग्नेंसी की जो अफवाह चल रही है उसे भी सिरे से खारिज किया है. आजतक-इंडिया टुडे से खास बातचीत में दिशा की मां वसंती सालियान ने हर मसले पर खुलकर बात की है.

Advertisement

प्रेग्नेंसी और रेप के आरोपों पर दिशा की मां ने क्या कहा?

वसंती सालियान कहती हैं, "ये सब गलत है. इस मामले में दो बार बयान लिए गए. Malvani Police (जहां दिशा मामले की जांच की जा रही है) के पास रिकॉर्ड के सभी दस्तावेज हैं. हमने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी. मुंबई पुलिस अपना काम ठीक से कर रही है और इसलिए हम मुंबई पुलिस पर भरोसा करते हैं. हम पहले शांत थे लेकिन मीडिया में हमारी बेटी को बदनाम किया जा रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर ये अफवाह बहुत तेज चल रही है कि दिशा सालियान की मौत से पहले उनका रेप हुआ था. कुछ अफवाहों में उन्हें प्रेग्नेंट भी बताया गया था, जो कि उनकी फैमिली ने खारिज कर दिया है.

दिशा की मौत की रात पार्टी का सच क्या है?

Advertisement

वसंती का कहना है कि 'लॉकडाउन के दौरान दिशा उनके साथ ही रही. पार्टी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो झूठें हैं. दिशा और रोहन 4 जून को एक बार मलाड गए थे. हमने सीसीटीवी की फुटेज भी देखी है. यहां तक की दिशा ने मुझे बताया कि वो कहीं नहीं गई. जब भी मैंने उसे कॉल किया वो हमेशा घर पर ही थी. यहां तक की इससे पहले कोई पार्टी नहीं थी.'

महेश भट्ट की वो फिल्म जिसने कभी नहीं देखा सिनेमाघरों का मुंह

वसंती सालियान कहती हैं, 'दिशा का बर्थडे 26 मई को आता है और उसके भाई जैसे दोस्त इंद्रनील का बर्थडे 25 मई को, हर साल दोनों साथ में सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण वो सेलिब्रेट नहीं कर सके. इसलिए उसकी मौत से पहले वाली रात उन्होंने पार्टी की. कहूं तो ये पार्टी भी नहीं थी इसमें केवल 6 दोस्त थे, ये छोटा सा गेट टू गेदर था.'

पठान में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे शाहरुख खान? ऐसी है चर्चा

सुशांत से कैसे थे रिश्ते

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के रिश्ते के बारे में भी फैमिली को कुछ खास पता नहीं हैं. दिशा की मां कहती हैं, 'दिशा हमेशा अपने काम से जुड़ी डीटेल्स शेयर करती थी. किसके साथ वो काम कर रही है, क्या काम कर रही है सबकुछ. मैंने कभी सुशांत के बारे में नहीं सुना. इस सब से पहले मैं सुशांत को ज्यादा जानती भी नहीं थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement