Advertisement

First look: 'ढिशूम' में जय-वीरू लुक में वरुण धवन और जॉन अब्राहम

वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' का पहला लुक रिलीज हो गया है. फिल्म का यह लुक सुपरहिट फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की कैमिस्ट्री की याद दिला रहा है.

फिल्म 'ढिशूम' फिल्म 'ढिशूम'
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 07 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' का पहला लुक रिलीज हो गया है. फिल्म का यह लुक सुपरहिट फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की कैमिस्ट्री की याद दिला रहा है.

जॉन अब्राहम फिल्म शोले फेम बाइ‍क को चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके साथ सवारी कर रहे वरुण धवन मार धाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण धवन ने ट्वीट कर इस लुक को रिलीज किया है और लिखा है, 'कबीर और जुनैद को देखिये, 29 जुलाई 2016 को ढिशूम रिलीज होगी'.

Advertisement

वरुण और जॉन अब्राहम ने इस फिल्म की शूटिंग मोरक्को में की है. फिल्म के डायरेक्टर रोहित धवन हैं जो वरुण के बड़े भाई और जॉन के अच्छे दोस्त भी हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी अहम रोल में नजर आएंगी. जॉन अब्राहम को चोट लगने की वजह से इसकी शूटिंग अभी होल्ड पर थी और जल्द ही फिल्म का अगला शेड्यूल शूट किया जाएगा.

'ढिशूम' 26 जुलाई 2016 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement