Advertisement

जेटली को बर्खास्त किए बिना नहीं आएगा कालाधन: जेठमलानी

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व बीजेपी नेता राम जेठमलानी ने रविवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काला धन देश में वापस लाना चाहते हैं, तो उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली को बर्खास्त करना होगा.

राम जेठमलानी राम जेठमलानी
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 25 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व बीजेपी नेता राम जेठमलानी ने रविवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालाधन देश में वापस लाना चाहते हैं, तो उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली को बर्खास्त करना होगा.

जेठमलानी ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर काफी निराश हूं कि मोदी ने ऐसे लोगों को यह काम सौंपा है, जो इसे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. यदि कालाधन को निकलवाना है तो इस व्यक्ति को बर्खास्त करना होगा.’ उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री द्विपक्षीय दोहरा कराधान बचाव संधियों (डीटीएटी) की दुहाई देते हुए विदेशी बैंकों में अवैध खाते रखने वाले भारतीयों के नामों को सार्वजनिक नहीं कर रहा है.

Advertisement

92 वर्षीय वकील जेठमलानी ने कहा, ‘मैंने कहा था कि मैं अब भगवान के हवाई अड्डे के प्रस्थान लाउंज में हूं. मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए लेकिन मेरी इच्छा है कि आपने देशवाशियों से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करें. जहां तक काले धन का सवाल है, मैं उनसे सबसे ज्यादा निराश हूं.’

जेठमलानी जयपुर साहित्य सम्मेलन के दौरान एक परिचर्चा में बोल रहे थे. इस सत्र का विषय था ‘द डेविल्स एडवोकेट-राम जेठमलानी’. उनके साथ इस चर्चा में लेखिका शोभा डे व पत्रकार मधु त्रेहन शामिल थी.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement