Advertisement

भारतीय मूल का बच्चा नील सेठी बनेगा जंगल बुक फिल्म में मोगली

रुडयार्ड किपलिंग की मशहूर किताब जंगल बुक पर फिल्म बन रही है. इसे वॉल्ट डिजनी स्टूडियो बना रहा है. फिल्म में मोगली का लीड रोल एक बच्चा निभा रहा है. उसका नाम है नील सेठी. भारतीय मूल का नील 10 साल का है.

नील सेठी नील सेठी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

रुडयार्ड किपलिंग की मशहूर किताब जंगल बुक पर फिल्म बन रही है. इसे वॉल्ट डिजनी स्टूडियो बना रहा है. फिल्म में मोगली का लीड रोल एक बच्चा निभा रहा है. उसका नाम है नील सेठी. भारतीय मूल का नील 10 साल का है.

फिल्म स्टूडियो से जुड़े लोगों के मुताबिक नील न्यूकमर है. उसके माता पिता न्यूयॉर्क में रहते हैं. पूरी दुनिया में हजारों बच्चों के ऑडिशन के बाद उसे चुना गया.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर जॉन फैवर्यू बोले कि नील के कोमल कंधों पर फिल्म की बड़ी जिम्मेदारी होगी. उसमें बहुत प्रतिभा और करिश्मा है. हमें पूरा भरोसा है कि वह मोगली के रोल को जिंदा कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement