Advertisement

दिल्ली: पार्किंग को लेकर विवाद, बिहार के सांसद के बेटे की जमकर पिटाई, कंधा टूटा

पार्किंग को लेकर हुए एक विवाद दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में एक सांसद के बेटे को बुरी तरह पीटा गया. इससे उसका कंधा फ्रैक्चर हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पीड़‍ित ऋतुराज पीड़‍ित ऋतुराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

पार्किंग को लेकर हुए एक विवाद में दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में एक सांसद के बेटे को बुरी तरह पीटा गया. इससे उसका कंधा फ्रैक्चर हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि पिटने वाला युवक बिहार के जहानाबाद के सांसद डॉ. अरुण कुमार का बेटा है. उसका नाम ऋतुराज है. 5 अप्रैल को जब ऋतुराज भाई ऋषभ के साथ अपने घर साउथ एक्स लौटे तो उनके घर के बाहर करीब 10 स्कूटी गलत ढंग से पार्क थीं. जब ऋतुराज ने पड़ोसी से इसको ठीक ढंग से लगाने के लिए कहां तो वहां कहासुनी हो गई. फिर करीब 12 से 13 लोगों ने दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

Advertisement

जब सांसद अरुण कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को मिलकर दी तो उसके बाद पुलिस हरकत में आई. आनन-फानन में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मामला हौज खास पुलिस स्टेशन में दर्ज है. इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 325, 341 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि रविवार को भी छोटी सी कहासुनी को लेकर दिल्ली में हत्या हो गई . दिल्ली में रहने वाले शाहनवाज रविवार रात अपने 2 बच्चों के साथ अपनी बाइक से घर जा रहा था, जैसे ही उसके बाइक तुर्कमान गेट पर पहुंची, उसी दौरान शाहनवाज की बाइक एक आई-20 कार से टकरा गई. आई-20 कार में 3 से 4 लोग सवार थे. टक्कर के बाद पहले तो बाइक सवार शाहनवाज से कार सवार युवकों की कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की आई-20 कार सवार युवकों ने शाहनवाज की पिटाई करना शुरू कर दी . शाहनवाज को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement