Advertisement

टॉलीवुड से डेब्यू, अक्षय की बनी हीरोइन, आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं दिव्या खोसला

दिव्या खोसला कुमार के फिल्मी सफर की बात करें तो वे दिल्ली से मुंबई गई थीं. पहले उन्हें टॉलीवुड में ब्रेक मिला था. साउथ की फिल्म आई थी लव टुडे, इसमें दिव्या ने किरदार निभाया था. इसके बाद दिव्या बॉलीवुड में कई म्यूजिक वीडियो करने लगीं.

दिव्या खोसला कुमार दिव्या खोसला कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बीच सिंगर सोनू निगम ने सिंगिंग इंडस्ट्री में माफिया राज की बात कही. अगले ही वीडियो में सोनू ने टी-सीरीज और भूषण कुमार पर कई आरोप लगाए. इसका जवाब देने के लिए भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने मोर्चा संभाल लिया. पहले पोस्ट और फिर 11 मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो में उन्होंने सोनू निगम पर खूब पलटवार किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दिव्या की चर्चा है.

Advertisement

दिल्ली से मुंबई पहुंची दिव्या

दिव्या खोसला कुमार ने 2005 में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी की थी. इससे पहले वे फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम करती थीं. दिव्या खोसला कुमार के फिल्मी सफर की बात करें तो वे दिल्ली से मुंबई गई थीं. पहले उन्हें टॉलीवुड में ब्रेक मिला था. साउथ की फिल्म आई थी लव टुडे, इसमें दिव्या नजर आई थीं. इसके बाद दिव्या बॉलीवुड में कई म्यूजिक वीडियो करने लगीं. फालगुनी पाठक के मशहूर गाने अयो रामा में भी दिव्या नजर आई थीं.

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ सुसाइड, पुलिस ने सीज किया मोबाइल, दोस्तों से होगी पूछताछ

सोना महापात्रा का सोनू निगम पर वार, 'ये वही हैं जिसने मीटू आरोपी का किया बचाव'

हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्हें मुंबई में पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला था. 2004 में उनकी फिल्म आई थी अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, इस फिल्म में दिव्या ने लीड कैरेक्टर प्ले किया था. फिल्म को डायरेक्ट किया था अनिल शर्मा ने. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया था.

Advertisement

कई म्यूजिक वीडियो किए डायरेक्ट

भूषण कुमार से शादी होने के बाद दिव्या कुमार ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग के कोर्स किए. इसके बाद कई वीडियो डायरेक्ट किए. सोनू निगम को जवाब देते हुए उन्हें दावा किया कि उन्होंने अगम निगम के कई वीडियो डायरेक्ट किए. तुलसी कुमार के वीडियो भी बनाए.

बतौर डायरेक्टर बनाईं ये फिल्में

इसी दौरान उन्होंने फिल्मों के डायरेक्शन में कदम रखा. 2014 में वे अपनी पहली डायरेक्ट फिल्म लेकर आईं यारियां. इस फिल्म को लोगों ने पसंद भी किया. हालांकि, 2016 में आई उनकी दूसरी फिल्म सनम रे कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.

फिल्में प्रोड्यूस भी करती हैं दिव्या

इसके अलावा दिव्या ने रणबीर कपूर की फिल्म रॉय को प्रोड्यूस भी किया था. इसके अलावा दिव्या ने खानदानी शफाखाना, बटला हाउस को भी प्रोड्यूस किया. आने वाली फिल्मों में भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया है जिसे दिव्या प्रोड्यूस कर रही हैं. इसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement