Advertisement

एलियन डांस के बाद दिव्यांका का चार्ली डांस हुआ वायरल

ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी के एलियन  डांस के बाद चार्ली डांस इन दिनों वायरल हो गया है.

दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका त्रिपाठी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी के एलियन  डांस के बाद चार्ली डांस इन दिनों वायरल हो गया है. लंदन में शो की शूटिंग के दौरान ग्रीन कोट पहनकर दिव्यांका ने चार्ली डांस किया.

बता दें इसके पहले दिव्यांका का एलियन डांस बहुत फेमस हुआ था. एक्ट्रेस ने Dame Tu Cosita चैलेंज को एक्सेपट किया था. वीडियो के साथ दिव्यांका ने लिखा था जब तक मैं इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा.

Advertisement

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल

इन दिनों टीवी शो में ये है मो‍हब्बतें में दिव्यांका की आंखों की रोशनी लौट आई है. शो में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है. इसके लिए 'ये है मोहब्बतें' की टीम लंदन में एक खास सीन सीक्वेंस के शूट के लिए  मौजूद है. शो की एक्ट्रेस  दिव्यांका त्रिपाठी  इस ट्र‍िप के दौरान क्लि‍क की गईं कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. फैन्स के साथ तस्वीरें शेयरिंग के सिलसिले को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने अब टीम के साथ नाइटआउट की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर के साथ तस्वीर पोस्ट की. एकता और दिव्यांका की गहरी दोस्ती है. उन्होंने फोटो में कैप्शन लिखा था कि दोस्त जो दिल से चाहे, प्यार जितना उन्हें दो कम है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement