Advertisement

दिवाली 2018: Renault की इन कारों पर फेस्टिव ऑफर में भारी छूट

आगामी त्योहारों से पहले Renault इंडिया ने अपनी कार मॉडलों पर फेस्टिवल ऑफर की घोषणा की है. यहां जानें पूरा ऑफर.

Renault Kwid Renault Kwid
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

अब दिवाली को केवल कुछ ही दिन रह गए हैं और तमाम ऑटो कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं. इस बीच अब Renault इंडिया ने Kwid, Lodgy और Duster पर ऑफर जारी किया है. हालांकि कंपनी ने Captur के संबंध में किसी ऑफर की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. Renault ने कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और फाइनेंस पर डिस्काउंट जैसे स्किम पेश किए हैं.

Advertisement

Renault Kwid की बात करें तो कंपनी इस कार के इंश्योरेंस पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा 2 साल के लिए मुफ्त में अतिरिक्त वारंटी और 3.99 प्रतिशत फाइनेंस का विकल्प दिया जा रहा है.

Renault Duster की बात करें तो कंपनी मैनुअल Renault Duster पर 60,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही दोनों वेरिएंट्स पर फ्री इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है. आपको बता दें केवल डीजल Renault Duster पर ही ऑफर दिया जा रहा है. पेट्रोल वेरिएंट में किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.

Renault Lodgy की बात करें तो भारतीय बाजार में ये मॉडल सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट MPVs रही है. हालांकि सेल में उतनी बढ़त कार को नहीं मिली. Mahindra Marazzo की लॉन्चिंग के बाद से Lodgy के लिए बाजार में पकड़ बनाना और मुश्किल होता जा रहा है. बहरहाल कंपनी इस कार पर फ्री इंश्योरेंस के साथ 60,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है.

Advertisement

Lodgy में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. जो 110 bhp का पावर और 245 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement