Advertisement

तूफान 'क्यार' फीकी कर सकता है कर्नाटक में दिवाली, रेड अलर्ट जारी

कर्नाटक में तूफान क्यार यहां के निवासियों की दिवाली काली कर सकता है. मौसम विभाग ने रविवार को  कर्नाटक में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है.

क्यार तूफान को लेकर कर्नाटक में अलर्ट जारी (प्रतीकात्मक फोटो- India Today) क्यार तूफान को लेकर कर्नाटक में अलर्ट जारी (प्रतीकात्मक फोटो- India Today)
aajtak.in/IANS
  • बेंगलुरू,
  • 27 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

  • आज कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका
  • कई तटीय जिलों में रेड अलर्ट जारी

कर्नाटक में तूफान 'क्यार' यहां के निवासियों की दिवाली को काली कर सकता है. मौसम विभाग ने रविवार यानी 27 अक्टूबर को  कर्नाटक में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जी. एस. श्रीनिवास रेड्डी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम की ओर बढ़ता चक्रवाती तूफान 'क्यार' भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ राज्य के तटीय इलाकों में दस्तक देगा और दो दिनों तक जनजीवन को प्रभावित करेगा.

Advertisement

तटीय जिलों में रेट अलर्ट

राज्य सरकार ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ तटीय जिलों में रेट अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहे और बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. रेड्डी ने कहा कि अगले 24-48 घंटों में दक्षिण आंतरिक, उत्तर आंतरिक इलाकों और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ 'क्यार' दिवाली के त्योहार को फीका कर सकता है.'

मछुआरों के लिए एडवाइजरी

रेड्डी ने कहा कि श्रीलंका में मौसम की एक नई स्थिति विकसित हो रही है, लेकिन शायद यह कर्नाटक को उतना प्रभावित न करे, जितना यह केरल और तमिलनाडु को कर सकती है.' वहीं, सरकार ने एडवाइजरी जारी कर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

वहीं, भारतीय तट रक्षक विभाग का कहना है कि पश्चिमी तट पर बचाव अभियान चलाया जा चुका है. लोगों को बचाने के लिए हर संभावित प्रबंध किए जा रहे हैं, तटरक्षक बोट तैयार हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में बारिश

वहीं, महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान 'क्यार' के चलते बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते पालघर जिला कलेक्टर कैलाश शिंदे ने मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की चेतवानी दी है. हालांकि उन्होंने कहा कि क्यार का मुंबई पर कोई असर नहीं होगा.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, क्यार चक्रवाती अब ओमान की तरफ जा रही है, इसलिए इसका खतरा कम हुआ है. महाराष्ट्र के तटीय जिलों रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती तूफान क्यार तेजी से उठ रहा है, जिसका केंद्र मुंबई के रत्नागिरि से लगभग 200 किमी पश्चिम में है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों में यानी 31 अक्टूबर तक यह चक्रवाती तूफान ओमान तट की ओर बढ़ेगा.

-  आईएएनएस इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement