Advertisement

श्रीदेवी की हमशक्ल होने के कारण मिला था ब्रेक, बनी TV की टॉप एक्ट्रेस

दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह ने कहा श्रीदेवी की वजह से उन्हें मिला था पहला ब्रेक और उन्हीं की वजह से हुई थीं फेमस.

दीपिका सिंह और श्रीदेवी दीपिका सिंह और श्रीदेवी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने श्रीदेवी के निधन को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. दी‍या और बाती हम सीरियल में संध्या के किरदार से टीवी फैन्स के बीच पहचान बनाने बाली इस अदाकारा ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक ही श्रीदेवी के कारण मिला था.

कोमल नाहटा ने बताया- उस शाम श्रीदेवी के साथ रूम नं. 2201 में क्या हुआ था?

Advertisement

श्रीदेवी के निधन से दुखी दीपिका सिंह‍ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ एक पोस्ट शेयर कर महान एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी. दीपिका सिंह ने लिखा, 'मेरी कामयाबी की वजह आप थीं, मेरे फैन्स को लगता था कि मैं आपकी तरह दिखती हूं और इसी कारण मैं उनके बीच फेमस हुई. शायद इसी वजह से ही मुझे टीवी में पहला ब्रेक मिला. मेरी मुलाकात आपसे सिंगापुर में दीया और बाती हम की शूटिंग के दौरान हुई थी. उस समय आपने मुझे आर्शीवाद भी दिया था. मुझे आज भी आपकी वो मदहोश कर देने वाली मुस्कान याद है. बेहद दुखी हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले.'

सुष्मिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट- श्रीदेवी की बेटियों ने बहुत हिम्मत दिखाई

बता दें टीवी फैन्स को दीपि‍का के कमबैक का इंतजार है. प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका ने टीवी से ब्रेक लिया था और अब वह जल्द ही टीवी पर वापसी करेंगी. कमबैक के लिए दीपिका ने खूब पसीना बहाया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में दीपिका का बैक टू शेप अवतार साफ तौर से देखा जा सकता है.

Advertisement

पिछले साल ही दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया था. दीपिका ने साल 2014 में 'दीया और बाती हम' के ही डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी रचाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement