Advertisement

'दीया और बाती हम' की संध्या पर 16 लाख का जुर्माना

शो के प्रोड्यूसर ने भले ही जुर्माना लगाया है लेकिन खबरों की माने तो उन्हें खुद दीपिका को 1.14 करोड़ चुकाने है...

दीया और बाती की संध्या दीया और बाती की संध्या
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

सीरियल 'दीया और बाती हम' की संध्या यानी दीपिका सिंह पर उनके प्रोड्यूसर ने 16 लाख का जुर्माना ठोका है जिसकी वजह है उनका सेट पर शूटिंग के लिए लेट आना. स्पॉटबॉयई का कहना है की सीरियल के प्रोड्यूसर को दीपिका को 1.14 करोड़ चुकाने हैं. लेकिन इसके बजाए उन्होंने दीपिका पर 16 लाख का जुर्माना ठोका है. इसकी वजह ये है की दीपिका शूट के वक्त सेट पर कभी टाइम पर नहीं पहुंचती.

Advertisement

देखिए कपिल शर्मा का सुपर फिट लुक

एक ऑनलाइन पब्लिकेशन का कहना है कि दीपिका सेट पर देर से पहुंचती हैं लेकिन शूट देर से शुरू होने की वजह उनके को-स्टार अनस रशीद हैं. जोकि कभी भी वक्त पर नहीं पहुंचते जिसकी वजह से अक्सर शूटिंग में देर हो जाती है.

बेटि‍यों के सपनों की उड़ान है टीवी शो 'मेरी चिरैय्या'

अब दीपिका इस मामले पर कानूनी कार्यवाही की सोच रही हैं जिसके लिए उन्होंने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन का रुख किया है और मामले पर कानूनी कार्यवाही की सोच रही हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement