Advertisement

दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा जल संकट, 8 मार्च तक रहेगी समस्या

कपिल मिश्रा ने बताया कि द्वारका में कई इलाके हैं जहां टैंकर बहुमंजिला इमारत के लिए काफी नहीं हैं. द्वारका में संकट गंभीर है, जो 8 मार्च तक बना रहेगा.

ब्रजेश मिश्र/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के चेयरमैन और केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने राजधानी में जल संकट पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा संकट दिल्ली में कभी नहीं आया.

कपिल मिश्रा ने कहा कि 8 मार्च तक मुनक नहर का काम खत्म होगा और तब तक समस्या बनी रहेगी. अमोनिया के स्तर ज्यादा होने की वजह से 3 प्लांट बंद थे वो भी चल रहे हैं, लेकिन द्वारका, बिंदापुर, मटियाला और जनकपुरी का सबसे ज्यादा प्रभावित है.

Advertisement

प्रदूषित पानी की वजह से बढ़ रहा है कैंसर
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, 'बाजीराबाद, ओखला और चंद्रावल प्लांट चलता है तो हम साढ़े 500mgd के आसपास पानी पहुंचा देते हैं. नहर टूटने की वजह से 15 मिनट या आधे घंटे से ज्यादा सप्लाई देने का भंडार पानी का हो नहीं पा रहा है.' उन्होंने कहा कि हरियाणा की प्रदूषित इंडस्ट्री की वजह से यमुना का पानी गंदा होता है जिसकी वजह से हरियाणा में लोग कैंसर से मर रहे हैं.

पानी सप्लाई के लिए नया पाइप नेटवर्क
दिल्ली के अंदर पानी में अमोनिया का स्तर कम करने के लिए अब टेक्निकल समाधान 3 महीने में निकल जाएगा, अगर इसके बाद अमोनिया आता भी है तो प्लांट बंद नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि नया पाइप नेटवर्क बिछाने का काम शुरू हो गया है, ताकि जहां से अमोनिया आता है उससे पहले ही पानी दिल्ली के लिए के लिए उठा लिया जाए.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने बताया कि द्वारका में कई इलाके हैं जहां टैंकर बहुमंजिला इमारत के लिए काफी नहीं हैं. द्वारका में संकट गंभीर है, जो 8 मार्च तक बना रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement