
दिल्ली में 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले की जांच अब अपने मुकाम तक पहुंचती नजर आ रही है. दिल्ली जल बोर्ड ने सीएम अरविंद केजरीवाल से सिफारिश की है कि पूर्व सीएम शीला दीक्षित समेत कई आरोपियों पर FIR दर्ज की जाए.
दिल्ली जल बोर्ड के चीफ कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले की जांच के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अपनी सिफारिशें सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप दी हैं.
कपिल मिश्रा ने जल बोर्ड के तत्कालीन प्रमुख और पूर्व CM शीला दीक्षित, जल बोर्ड के सदस्यों, विधायक मतीन अहमद, बलराम तंवर, आसिफ मोहम्मद खान के साथ-साथ कुछ आईएएस अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की सिफारिश की है. सीएम अरविंद केजरीवाल तमाम आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को लिख सकते हैं.
कपिल मिश्रा ने रिपोर्ट में कहा है कि यह एक बड़ा घोटाला है. कपिल ने आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने इसकी जांच शुरू की, तब से उन्हें पद से हटाने की कोशिश शुरू हो गई.
गौरतलब है कि जल बोर्ड ने घोटाले की जांच के लिए कमेटी का गठन 24 जून को किया था, जिसके प्रमुख जेसी अलघ बनाए गए थे.
aajtak.in