Advertisement

डीके शिवकुमार बोले- BJP ने गठबंधन सरकार गिराने के लिए सब कुछ किया

डीके शिवकुमार और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गुंडू राव ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. गठबंधन सरकार गिराने के लिए वह सब जो कुछ कर सकते थे उन्होंने किया.

डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडू राव की प्रेस कॉन्फ्रेंस (तस्वीर-PTI) डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडू राव की प्रेस कॉन्फ्रेंस (तस्वीर-PTI)
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

  • बेंगलुरु पहुंचने के बाद डीके शिवकुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • दिनेश गुंडू रावने कहा- बीजेपी ने की हमारी सरकार गिराने की कोशिश
  • शिवकुमार को प्रताड़ित करने के लिए एजेंसियों का किया दुरुपयोग

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. डीके शिवकुमार की जमानत का प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विरोध किया और शुक्रवार को जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. इस बीच इस मुद्दे को लेकर शनिवार को डीके शिवकुमार और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश दिनेश गुंडू राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राव ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. गठबंधन सरकार गिराने के लिए वह सब जो कुछ कर सकते थे उन्होंने किया.

Advertisement

दिनेश गुंडूराव ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे वरिष्ठ नेता शिवकुमार को प्रताड़ित करने के लिए ईडी, आईटी विभाग और सीबीआई जैसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का दुरुपयोग किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे क्यों दंडित किया गया. मुझे गिरफ्तारी की चेतावनी दी गई. मुझे बताया गया था कि वे (ईडी) बहुत तह तक इस मामले में जाना चाहती है, जब मैं मंत्री था. अगर मैंने कुछ गलत किया है तो उसे स्वीकारने के लिए मैं तैयार हूं. उन्होंने सीबीआई को मामला दिया, मैं उनके साथ भी सहयोग के लिए तैयार हूं. उन्होंने मुझे मजबूत बना दिया. मेरी दिल्ली और बेंगलुरु की टीम ने मेरे लिए अपना बेस्ट दिया.

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का बेंगलुरु में भव्य स्वागत किया गया.  दो महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया था. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी और शिवकुमार के विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा के कांग्रेस नेता हवाईअड्डे पर मौजूद थे.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता रवि गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई के नेताओं सहित लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की और एक काफिले में उन्हें लेकर पार्टी कार्यालय गए. वहां उनका एक हीरो की तरह स्वागत किया गया.

गुरुवार को हुए रिहा

शिवकुमार को 50 दिन की हिरासत के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दी गई सशर्त जमानत पर गुरुवार को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. वह धनशोधन रोकथाम अधिनिमय, 2002 के तहत एक मामले में हिरासत में थे.

यह मामला आयकर विभाग ने दायर किया था, जिसने अगस्त 2017 में उनके नई दिल्ली स्थित फ्लैट से 8.6 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इसके पहले 29 अगस्त को हवाला के एक मामले में शिवकुमार को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement