Advertisement

DMK ने स्टालिन को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष, करुणानिधि बने रहेंगे पार्टी सुप्रीमो

पार्टी सुप्रीमो करुणानिधि अध्यक्ष बने रहेंगे. हाल ही में वो दो बार अस्पताल में भर्ती हुए. 93 वर्षीय करुणानिधि बैठक में भाग नहीं ले सके, उन्हें आराम की सलाह दी गई है. लेकिन बैठक में उन्होंने संदेश भेजा था, जिसे पढ़ा गया.

एमके स्टालिन, कार्यकारी अध्यक्ष, डीएमके एमके स्टालिन, कार्यकारी अध्यक्ष, डीएमके
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

जयललिता के निधन के बाद जहां एक तरफ अन्नाद्रमुक (AIADMK) में लगातार बदलाव हो रहे हैं, तो वहीं अब तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके ने एमके स्टालिन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. स्टालिन पार्टी प्रमुख करुणानिधि के बेटे हैं. बुधवार को हुई डीएमके की जनरल काउंसिल बैठक में ये फैसला लिया गया.

पार्टी सुप्रीमो करुणानिधि अध्यक्ष बने रहेंगे. हाल ही में वो दो बार अस्पताल में भर्ती हुए. 93 वर्षीय करुणानिधि बैठक में भाग नहीं ले सके, उन्हें आराम की सलाह दी गई है. लेकिन बैठक में उन्होंने संदेश भेजा था, जिसे पढ़ा गया. करुणानिधि ने पहले ही ये ऐलान किया था कि बेटे स्टालिन ही उनके सियासी उत्तराधिकारी होंगे.

Advertisement

ये बैठक पहले 20 दिसंबर को होनी थी, लेकिन करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने के कारण इसे स्थगित किया गया. बैठक में जयललिता की मौत पर शोक व्यक्त किया गया. श्रीलंका से तुरंत गिरफ्तार तमिल मछुआरों को उनकी नौकाओं के साथ रिहा करने का आग्रह किया गया.

जनरल काउंसिल बैठक में जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध हटाने के लिए केंद्र सरकार से मांग करने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement